बरेली में शोभायात्रा के दौरान युवकों ने लहराई तलवारें… फिर पुलिस ने किया ये काम

0
13

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में राम नवमी जुलूस के दौरान सिकलापुर में कुछ युवकों ने तलवारें लहराईं तो पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें भगा दिया. इसके बाद महिलाओं पर लाठीचार्ज और बारादरी थाना घेरने की अफवाह उड़ा दी गई.बतादें पुलिस अफवाह फैलाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.दरअसल शहर में श्रीराम जानकी मंदिर सिकलापुर से शुक्रवार को श्रीराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई.शोभायात्रा में एक शरारती युवक ने तलवार लहरा दी.

यात्रा के साथ में चल रहे दूसरे युवक ने इसका विरोध किया तो दोनों युवक आपस में ही भीड़ गए.मामला पुलिस तक पहुंच गया.सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने युवक से तलवार छीनने की कोशिश की तो वह तलवार समेत मौके से भागने में सफल हो गया.उसके बाद पूरी शोभायात्रा में पुलिस मौजूद रही.यात्रा ककुशल समापन के बाद किसी ने युवकों पर लाठीचार्ज करने व आक्रोशित लोगों द्वारा बारादरी थाने का घेराव करने की अफवाह फैला दी.

बता दें कल यानि शुक्रवार 19 अप्रैल रात सिकलापुर से रामनवमी जुलूस निकाला गया. बारादरी थाना क्षेत्र में कुछ युवक जुलूस में शक्ति प्रदर्शन कर तलवारें लहराने लगे. बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने इनसे तलवारें छीन लीं और जुलूस से भगा दिया.फिर अफवाह फैलाई गई कि पुलिस ने महिलाओं पर लाठीचार्ज किया है. कई महिलाएं और युवक घायल हो गए हैं.

इसके साथ ही प्रचारित किया गया कि बारादरी थाने का घेराव कर लिया गया है. शहर के कई वाट्सएप ग्रुप में इस तरह की सूचना प्रसारित हुई.जिससे लोग परेशान हो गए. इसकी सफाई देते हुए पुलिस भी परेशान हो गई. इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि युवकों के हाथ में काली अखाड़े के कलाकारों की तलवारें थीं तो उन्हें जुलूस से हटा दिया. किसी पर लाठीचार्ज नहीं किया गया और न किसी ने थाना घेरा. किसी ने अफवाह फैलाई है. पुलिस अफवाह फैलाने वाले की तलाश कर रही है.