द लीडर। देशभर में नवरात्रि की धूम है. वहीं दुर्गा पूजा की भी सभी जगह धूम देखी जा रही है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव का पूरे धूमधाम से पालन किया जा रहा है. महासप्तमी पर पंडालों में ढाक की आवाज और मंत्रोच्चार सुनाई दे रहे हैं. इस बीच यहां आपसी सम्मान, सौहार्दपूर्ण और सांप्रदायिक सद्भाव की तस्वीर सामने आई है. कोलकाता में मुस्लिम लोगों ने पड़ोस में रहने वाले हिंदू परिवारों के लिए दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना की है और हिंदू परिवारों के साथ मिलकर उत्सव मना रहे हैं. दरअसल, कोलकाता का अलीमुद्दीन स्ट्रीट मुस्लिम बहुल इलाका है. अधिकांश हिंदू परिवारों के इलाके से चले जाने के बाद लगभग 15 साल पहले वहां दुर्गा पूजा उत्सव बंद कर दिया गया था. मौजूदा वक्त में यहां सिर्फ तीन हिंदू परिवार रहते हैं. मुस्लिम बहुल इलाके के मुस्लिम समुदाय को लोग हिंदुओं के साथ मिलकर दुर्गा पूजा का पालन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: किसानों की अंतिम अरदास में लखीमपुर जा रहे जयंत सिंह को बरेली एयरपोर्ट पर रोका, प्रियंका पहुंची
हिंदु परिवारों के लिए तैयार किया पूजा पंडाल
तीनों हिंदू परिवारों ने इस साल इलाके में दुर्गा पूजा आयोजित करने के लिए वहां के रहने वाले मुस्लिम भाईयों से संपर्क किया, जिसके बाद मुस्लिम लोगों ने उत्साहपूर्वक हिंदू परिवारों के लिए दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना की, जो समाज में भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहा है. दुर्गा पूजा के आयोजकों में से एक तौसीफ ने कहा कि विविधता में एकता हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का हिस्सा है. हम सभी पहले बंगाली हैं, हम यहां पैदा हुए हैं. सांप्रदायिक सद्भाव ही हमारी संस्कृति का हिस्सा है. ऐसे ही दूसरे स्थानीय निवासी हाजी शकील रफीक ने कहा कि यहां लोग सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं, भले ही वे हिंदू, इस्लाम, ईसाई, सिख या किसी अन्य धर्म का पालन करते हों. रफीक ने बताया कि ईद के त्योहारों के दौरान हिंदू, ईसाई हमारे घरों में आते हैं और हम उनकी पूजा में शामिल होते हैं.
दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा कड़े इंतजाम
बता दें कि खतरों के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने नौ दिन के दुर्गा उत्सव के दौरान किसी भी आतंकवादी हमले को विफल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की है. राजधानी में 38 प्वाइंट पर कॉम्बैट बटालियन और स्पेशल स्ट्राइक फोर्स के कमांडो तैनात करने का फैसला लिया गया है. साथ ही 31 रैपिड पेट्रोलिंग टीमें भी लगाई गई हैं. पूजा पंडालों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
कहीं कोरोना वैक्सीन की थीम पर सजा पंडाल
देश भर में दुर्गा पूजा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अलग अलग तरह की सजावटें और तरह- तरह से से सजे पंडालों की चमक देखी जा सकती है। असम और कोलकाता में तरह-तरह के पूजा पंडाल सजाए गए हैं। असम के गुवाहाटी में एक पंडाल कोरोना वैक्सीन की थीम पर बनाया गया है। कमिटी के प्रबंधक ने बताया, ‘हम कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए उपायों को डिस्प्ले कर रहे हैं। SOPs का पालन किया जा रहा है। लोग रात के 9 बजे से पहले पूजा पंडालों में आ सकेंगे।’
यह भी पढ़ें: बरेली : डेलापीर पर पूजा कर रही महिला को कार ने टक्कर मारी-मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
Assam: Guwahati's Bishnupur Durga puja pandal designed on the theme of COVID vaccine
"We're displaying measures to keep people safe from the coronavirus. SOPs are being followed. People can visit pandal before 9pm according to guidelines," said organising committee pres (11.10) pic.twitter.com/MgwdlRvOUJ
— ANI (@ANI) October 11, 2021
20 अक्टूबर तक ओडिशा में नाइट कर्फ्यू
वहीं ओडिशा में जब नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल 20 अक्टूबर तक ओडिशा में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। कटक में 500 साल पहले से चली आ रही दुर्गा पूजा कार्यक्रम की सोमवार से शुरुआत हो गई। पूंजा पंडाल को सजाने के लिए 40 किलो सोना और 250 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया। एक व्यक्ति ने बताया,’आज 5 बजे से पूजा शुरू होकर रात को 10 बजे खत्म होगी। इस दौरान कोविड नियमों का पालन होगा।’
यह भी पढ़ें: आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया : SIT ने मांगी थी 14 दिन की कस्टडी
Odisha: Ahead of Durga puja, people throng Unit-II market in Bhubaneswar yesterday after the state government imposed night curfew (8pm to 5am) from Monday till October 20.
(Visuals from Bhubaneswar's Unit-II market before 8pm yesterday) pic.twitter.com/1cdygMxTvG
— ANI (@ANI) October 11, 2021
चार दिन तक नहीं लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
कोलकाता में 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कोरोना वैक्सीनेशन को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद पहले की तरह वैक्सीन की खुराक लगाई जाएगी। दरअसल इस समय कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए राज्य में बाहर से भी लोगों की भीड़ आती है। ऐसे में चाक चौबंद सुरक्षा इंतजामों में प्रशासन व अन्य कर्मी व्यस्त होंगे इसलिए भी वैक्सीनेशन पर रोक लगाई गई है। बता दें कि कोलकाता नगर निगम के पास वैक्सीन की किल्लत भी है। नवरात्रि के मौके पर राजधानी दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में हर दिन सुबह मां दुर्गा की आरती की जाती है। बता दें कि नौ दिन लंबा यह त्योहार 15 अक्टूबर तक चलेगा।
यह भी पढ़ें: अब पाकिस्तान भी तालिबान के नक्शे कदम पर ‘शरिया कानून’ लागू करने जा रहा, जानिए क्या बोले इमरान खान