
द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में किराये पर बुक की गई कारों के ड्राइवरों ने एक परिवार के साथ बड़ा कांड कर दिया. गोद भराई से लौटते वक्त दारू पीकर पहले एक कार पलट दी, फिर सुनसान इलाके में कार रोककर परिवार से लूटपाट की. परिवार को सरसो के खेत में छिपकर पुलिस बुलानी पड़ गई. थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो परिवार ने गुरुवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई.
एसएससपी ऑफिस पहुंचे हाफिजगंज निवासी हरिराम ने बताया कि बीती 10 फरवरी को उनके बेटे राहुल की गोद भराई थी. उन्होंने भोजीपुरा के गांव जल्लालाबपुर जाने के लिए ट्रैवल एजेंसी से तीन कारें बुक की थी. वह परिवार के साथ गोद भराई करके कारों के पास लौटे तो देखा कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत थे और हल्ला कर रहे थे. एक ड्राइवर ने नशे में कार स्टार्ट करके तेजी से मोड़ी तो वो पलट गई. इस पर हरिराम दूसरी ट्रैवल एजेंसी से तीन कारें बुक करके परिवार के साथ लौटने लगे तो नशे में धुत ड्राइवरों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी.
हरिराम का आरोप है कि जब वे लोग कमुआ गांव की पुलिया के पास पहुंचे तो आरोपी ड्राइवर वहां पहले से 25-30 लोगों के साथ घात लगाए बैठे थे. जबरन उनकी कारें रोक ली और परिवार की महिलाओं से गहने और पर्स में रखी 20 हजार की नकदी लूट ली. तब परिवार ने किसी तरह सरसो के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई और 112 डायल कर पुलिस बुलाई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को सुरक्षित घर छोड़ा. थाने में लिखित शिकायत देने को कहा. हरीराम का कहना है कि उन्होंने तत्काल हाफिजगंज थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए आरोपियों पर कार्रवाई के लिए परिवार के साथ एसएसपी से मिलने आए हैं.