बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. केशव को गोली मारने वाला एक आरोपी गिरफ़्तार

0
894
Keshav Agarwal Bareilly University
डॉ. केशव अग्रवाल. उनकी कार पर गोली का निशान.

द लीडर : रुहेलखंड मेडिकल कालेज के चेयरमैन और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डाॅ. केशव अग्रवाल पर शनिवार रात को जानलेवा हमला किया गया. मंदिर से घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, जोकि जबड़े को चीरते हुए निकल गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. और पूछताछ जारी है. घटना के पीछे ज़मीनी रंजिश बताई जा रही है. Keshav Agarwal Bareilly University)

डाॅ. केशव अग्रवाल का घर रामपुर बाग में हैं. शनिवार रात करीब आठ बजे वह स्टेडियम रोड स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गए. वहां कुछ देर रुकने के बाद कार से लौट रहे थे. चालक ने कार करीब सौ मीटर आगे बढ़ाई थी, इतने में एक दो बदमाशों ने उनकी कार के बगल में अपनी बाइक के ब्रेक मारे. पिछली सीट पर बैठे डाॅ. केशव अग्रवाल कुछ समझ पाते, इससे पहले बाइक सवार एक बदमाश ने उन पर फायर कर दिया.

गोली उनके जबड़े को चीरते हुए निकल गई. इतने में हमलावर बाइक लेकर गलियों से होकर फरार हो गए. चालक ने तुरंत कार दौड़ाई और सीधे केशलता अस्पताल पहुंचा. पुलिस बुला ली गई. माना जा रहा कि बदमाशों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया. उनके सिर को निशाना बनाते हुए फायर किया गया था.

इस घटना से पुलिस में खलबली मच गई. रात में ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. और पूरे मामले की जानकारी जुटाई है. बताते हैं कि देर रात को पुलिस ने एक आरोपी को उठाया है. दूसरे आरोपियों की भी तलाश जारी है. जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने की तैयारी में है. Keshav Agarwal Bareilly University)

उधर में डॉ. केशव की हालत ख़तरे से बाहर है. गोली उनके जबड़े में लगी थी. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here