बरेली के जिला अस्पताल में कुत्ता रातभर खींचता रहा मरीज का बिस्तर

द लीडर हिंदी: सरकारी अस्पतालों में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हैं. ताजा मामला बरेली के महाराणा प्रताप संयुक्त जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां टीबी वार्ड में भर्ती एक मरीज का बिस्तर कुत्ता जमीन पर खींचता रहा, जबकि वार्ड में तैनात कर्मचारी कुंभकरणी नींद में सोए रहे.

इस पर वार्ड में भर्ती किसी मरीज के तीमारदार ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ता बेड पर लेटे मरीज का बिस्तर जमीन पर खींच रहा है. जबकि वार्ड में कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नजर नहीं आ रहा. बताया जा रहा है कि कई बार कुत्ते मरीजों के घाव खुरच देते हैं तो कभी बेड पर सो जाते हैं, लेकिन स्टाफ की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता.

मामले में एडीएसआइसी डॉ. अलका शर्मा का कहना है कि वार्ड के पूरे स्टाफ को चेतावनी दी गई है. जिसकी भी गलती होगी. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कुत्ते पकड़ने के लिए नगर निगम को भी पत्र लिखा है.

 

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

    लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

    बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

    द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…