दिनेश खटीक ने वापस लिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री योगी से करीब 40 मिनट तक की बातचीत

The Leader.पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अब अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।अपने इस्तीफे को लेकर ही वे चर्चा का विषय बने हुए थे। भाजपा के लिए ये काफी राहत भरी खबर है।
गुरुवार को शाम 4 बजे के करीब दिनेश खटीक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह के साथ करीब 40 मिनट तक मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सीएम आवास से बाहर निकलकर दिनेश खटीक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात पर गौर किया है और अब वे उस पर काम कर रहे हैं ।मुझे जो समस्या थी वह मैंने मुख्यमंत्री के सामने रखी और उन्होंने इन सभी पर कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्र देव मेरे बड़े भाई की तरह है और यह सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में सेहत से खिलवाड़! 60% खाद्य पदार्थों के सैंपल मिले अधोमानक

बरेली में मकर संक्रांति और नववर्ष के मौके पर बाजार से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है। जांच में 60 फीसदी खाद्य सामग्री अधोमानक पाई गई।

बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को धमकी, सपा नेता पर मुकदमा

बरेली में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को सोशल मीडिया पर धमकी देने का मामला सामने आया है।