जॉर्ज फ्लॉयड को मिला इंसाफ पुलिस अफसर डेरेक शॉविन दोषी करार

0
322

 

मिनियापोलिस

अमेरिका में अश्वेतों के एक लंबे संघर्ष की जीत हुई। पिछले साल अमेरिका में पुलिस अफसर से जिस तरह हिरासत में लेने के बाद घुटने दे दबा कर एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड को मारा था उससे दुनिया स्तब्ध थी। मामला अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में रहा था। इस मामले में अमेरिका की अदालत ने बुधवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है और पूर्व पुलिसकर्मी डेरेक शॉविन को दोषी करार दे दिय ।
डेरेक को अभीदो माह में सजा सुनाई जाएगी। उसे अधिकतक 40 साल की कैद की सजा सुनाई जा सकती है।
सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन को हत्या और नरसंहार का दोषी पाया है। कुल छह श्वेत, और एक मल्टीरेशियल ज्यूरी ने ये फैसला सुनाया है। इसमें सात महिला और पांच पुरुष थे। फैसले के बाद फ्लॉयड के छोटे भाई फिलोनाइस ने कहा कि- हम एक बार फिर सांस ले पा रहे हैं। गौरतलब है कि बीते साल फ्लॉयड का मामला गरमाने के बाद से अमेरिका दो हिस्सों में बंट गया था- अश्वेत और श्वेत। इसके तहत पूरे देशभर में लंबे विरोध प्रदर्शन चले थे।
पिछले साल 25 मई को एक पूर्व श्वेत अधिकारी डेरेक शॉविन ने लगभग नौ मिनट तक फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटनों से दबाए रखा था। इसके बाद उसकी मौत हो गई थी। फ्लॉयड की मौत के बाद मिनियापोलिस और पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और देशभर में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई गईं। फ्लॉयड के परिवार ने जुलाई में शहर प्रशासन के खिलाफ संघीय नागरिक अधिकार के उल्लंघन का मुकदमा दायर किया, उनकी मृत्यु के लिए डेरेक और तीन अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया।
मरने से पहले जॉर्ज रोते-छटपटाते हुए डेरेक से कह रहे थे-‘मैं मरने वाला हूं, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं, मां, ओ मां, मेरा पेट दुख रहा है। मेरी गर्दन दुख रही है, सब दुख रहा है, प्लीज, मुझे पानी दे दो। प्लीज, मत मारो मुझे। इसके बाद अफसर कहते हैं, ‘उठो और कार में बैठो’, तब उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। इस दौरान आस-पास काफी भीड़ जमा हो जाती है। इस पूरे मामले को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। उनके मोबाइल से निकले वीडियो वायरल हो गए। इसने अमेरिका में हंगामा मचा दिया। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत 25 मई 2020 को हुई थी। वे 46 साल थे। जॉर्ज फ्लॉयड सिगरेट खरीदने के लिए दुकान में गए थे, लेकिन दुकान के कर्मचारी ने यह कहते हुए पुलिस को बुला लिया कि जॉर्ज फ्लॉयड ने 20 डॉलर के नकली नोट दिए। गिरफ्तार करने आई पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड को जमीन पर लिटा दिया और गले पर अपना घुटना डाल दिया। इसी दौरान जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here