द लीडर। बढ़ती गर्मी के साथ-साथ बिजली का संकट बढ़ने लगा है. वहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थानीय लोग बिजली संकट के विरोध में सड़कों पर उतर आए.
उन्होंने दावा किया कि, उन्हें दिन में तीन से चार घंटे बिजली नहीं मिलती है, जिससे व्यवसायी और औद्योगिक इकाईधारक प्रभावित होते हैं. कश्मीर आर्थिक गठबंधन के उपाध्यक्ष तारिक मुगलू ने कहा कि, यह पहली बार है जब हम कश्मीर में ऐसा परिदृश्य देख रहे हैं.
24 घंटे में तीन से चार घंटे तक बिजली नहीं मिलती है
स्थानीय और मुख्यधारा के राजनेता बिजली संकट को हल करने के लिए पर्याप्त नहीं करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार को दोषी ठहराते हैं. कई कस्बों और गांवों में लोगों का दावा है कि, उन्हें 24 घंटे में तीन से चार घंटे तक बिजली नहीं मिलती है.
यह भी पढ़ें: ईरान: इंटरनेशनल ओलंपियाड में झंडे गाड़ने वाले 2 छात्रों को 16 साल की सजा
कश्मीर आर्थिक गठबंधन के उपाध्यक्ष तारिक मुगलू ने कहा कि, यह पहली बार है जब हम कश्मीर में ऐसा परिदृश्य देख रहे हैं. वे (सरकार) कहते हैं कि, स्थिति कोयले की कमी और कम आपूर्ति के कारण है. वे गैस टर्बाइन क्यों नहीं चलाते. बिजली कटौती का असर कारोबारियों और औद्योगिक इकाई धारकों पर पड़ा है. यह संकट अब तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है.
एक स्थानीय निवासी रिजवान अहमद ने कहा कि, सर्दियों के दौरान भी, जब बिजली की मांग अधिक होती है, लोगों को ऐसी स्थिति का सामना कभी नहीं करना पड़ा. पहले, हम अपनी समस्याओं को मुख्यधारा के राजनेताओं तक पहुंचाते थे और वे शिकायतों को गंभीरता से लेते थे. अब नौकरशाह ही उन मामलों की कमान संभाल रहे हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है.
लोलाब कुपवाड़ा के निवासी सादिक अहमद ने कहा कि, कई जगहों पर बिजली संकट ने पेयजल आपूर्ति को भी प्रभावित किया है. बिजली कटौती के कारण हमें पीने का पानी नहीं मिलता है. यह तब हो रहा है जब कश्मीर में बढ़ते तापमान के कारण चरम मांग नहीं देखी जा रही है.
उरी के निवासी यासिर अहमद ने कहा कि, हमारा जिला 1,000 मेगावाट से अधिक बिजली पैदा करता है, लेकिन हम अभी भी बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में भी बढ़ी बिजली की मांग
राजधानी दिल्ली में भी बढ़ती गर्मी की वजह से बिजली की मांग बढ़ने लगी है. इसी बीच बुधवार को दिल्ली में दोपहर 3.30 बजे बिजली की मांग 5769 मेगावाट दर्ज की गई है. दिल्ली में यह मांग अप्रैल में सबसे अधिक है, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 5,681 मेगावाट थी.
यह भी पढ़ें: Chardham Yatra : उत्तराखंड में इस दिन खुलेंगे चार धाम के कपाट, यात्रा के लिए QR कोड जारी, कोरोना को लेकर कड़े इंतजाम
एक खबर के अनुसार, दिल्ली में बिजली की मांग पिछला रिकॉर्ड 5,761 मेगावाट था, जो एक हफ्ते पहले 20 अप्रैल को दर्ज किया गया था. दिल्ली में अप्रैल 2022 में बिजली मांग 2021 और 2020 में शून्य दिनों की तुलना में 18 दिनों में 5,000 मेगावाट को पार कर गई है. क्योंकि साल 2019 में सात बार 5000 मेगावाट का आंकड़ा पार किया था.
बिजली की मांग में 1 अप्रैल से 29% की वृद्धि हुई
दिल्ली में बढ़ती बिजली की मांग को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि, दिल्ली की बिजली की मांग में 1 अप्रैल से 29% की वृद्धि हुई है, जब यह 4,469 मेगावाट थी और इस साल 1 मार्च से 4,040 मेगावाट तक पहुंच गई. दिल्ली की पीक बिजली की मांग 1 मार्च से 42% से अधिक बढ़कर 4,040 मेगावाट हो गई है.
दिल्ली में बिजली की सबसे अधिक मांग इस महीने तीन मौकों पर अप्रैल में अब तक की सबसे अधिक रही है. दिल्ली में 19 अप्रैल को बिजली की मांग 5,735 मेगावाट थी और 20 अप्रैल को यह मांग 5,761 मेगावाट व बुधवार को 5,769 मेगावाट थी.
वहीं बिजली की बढ़ती मांग पर केंद्र सरकार ने फैसला लेते हुए कहा है कि, कोल इंडिया कोयले की सप्लाई बढ़ाए. इसके साथ ही बिजली संयंत्रों में कोयला सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे मई-जून में बिजली की मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में 540 मेगावाट की परियोजना को दी मंजूरी, स्वानिधि योजना रहेगी जारी