Delhi : मौलाना कलीम सिद्​दीकी के शाहीन बाग में चार ठिकानों पर UP ATS का छापा, कंप्यूटर-दस्तावेज जब्त

द लीडर : उत्तर प्रदेश के आतंक निरोधी दस्ता (ATS) ने कथित तौर पर अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्​दीकी के दिल्ली स्थित आवास और दफ्तरों पर छापा मारा है. एटीएस ने उनके संगठन जमीयत इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट से जुड़े दस्तावेज खंगाले हैं. मौलाना के जिन चार ठिकानों पर छापेमारी हुई है. उसमें शाहीन बाग में मौलाना कलीम का घर, अब्दुल रहमान आवास, ग्लोबल पीस सेंटर और वर्ल्ड पीस ऑग्रेनाइजेशन शामिल है. (Maulana Kaleen Shaheen Bagh)

मौलाना कलीम, मशहूर इस्लामिक स्कॉलर हैं. मूलरूप से मुजफ्फरनगर जिले के फुलत गांव में घर है. बीते दिनों मेरठ से वापसी के दौरान एटीएस ने मौलाना कलीम और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिन पर धर्मांतरण गिरोह संचालित करने का आरोप है.

इसी साल जून में एटीएस ने नोयडा से मौलाना उमर गौतम को गिरफ्तार किया था. इस दावे के साथ कि उमर उस संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो देश में संगठित तरकीे से धर्मांतरण करा रहा है. और इसके लिए विदेशी फंडिंग भी होती है. इसी कड़ी में एटीएस ने मौलाना कलीम को गिरफ्तार किया.


इसे भी पढ़ें –आला हजरत के उर्स में बवाल मामले में दो गिरफ्तार, 500 पर केस, दरगाह से ऐलान-जायरीन पर जुल्म बर्दाश्त नहीं


 

एटीएस के मुताबिक जून से अब तक धर्मांतरण के मामले में 15 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. और विशेष अदालत के आदेश पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साथ शाहीन बाग में मौलाना के ठिकानों की तलाशी ली गई है.

इसके लिए छह टीमें गठित की गई थीं. जिसमें कमांडो भी शामिल किए गए. एटीएस के दावे के मुताबिक तलाशी के दौरान कंप्यूटर, टैबलेट और कुछ दस्तावेज मिले हैं. एटीएस ने उन्हें कब्जे में ले लिया है. जांच के क्रम में जुटाए गए ये दस्तावेज अदालत के समक्ष पेश किए जाएंगे.

आपको बता दें कि मौलाना कलीम सिद्​दीकी 7 सितंबर को ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)के प्रमुख मोहन भागवत से मुंबई में मिले थे. जहां वह आरएसएस के ही बुलावे पर पहुंचे थे. इसके चंद रोज बाद ही मौलाना को एटीएस ने उठा लिया था.

मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर मुस्लिम समाज में जबरदस्त नाराजगी है. और उनके पक्ष में देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो चुके हैं. यहां तक कि फिरकों में बंटे मुसलमान भी मौलाना की गिरफ्तारी के विरोध में खड़े हैं.

हाल ही में उर्से रजवी के दौरान तंजीम उलमा-ए-इस्लाम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक हुई. और प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए महासचिव मौलाना शहाबुद्​दीन रजवी ने कहा था कि, अवैध धर्मांतरण के नाम पर उलमा की गिरफ्तार की जा रही हैं. ये नाकाबिले बर्दाश्त है.

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. और इससे पहले जिस तरीके से अवैध धर्मांतरण के मुद्​दे पर सरकार और प्रशासनिक मशीनरी एक्टिव है. उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा कि ये चुनावी मुद्​दा बनना तय है. (Maulana Kaleen Shaheen Bagh)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…