नई दिल्ली। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में फंसे नवनीत कालरा को दिल्ली कोर्ट से जमानत मिल गई है. नवनीत कालरा के वकील ने कोर्ट को सुनवाई के दौरान बताया कि, हम पर कालाबाजारी का आरोप लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़े: Rampur : MP आजम खान की बीवी शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा ने प्रशासन को दिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ज्यादा रेटों पर बेचा जा रहा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
बताया जा रहा है कि, हमने ज्यादा पैसों में यह कंसंट्रेटर बेचे, जबकि जो कंसंट्रेटर मैंने ₹60000 में लोगों को बेचे वहीं ऐमेज़ॉन और इंडिया मार्ट पर 89000 और 95000 तक में बेचे जा रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को आज भी मुझसे ज्यादा रेट में बेच रहे हैं.
बहुत सारे लोगों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चीन से मंगाए
कालरा के वकील विकास पाहवा ने कहा कि, मैं या फिर मैट्रिक्स कंपनी अकेली नहीं थी जिसने चीन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगा कर लोगों को दिए. बहुत सारे और लोगों ने भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चीन से ही मंगाए, और इसी कंपनी के मंगाए.
आरोपी नवनीत कालरा की तरफ से कालाबाजारी और जमाखोरी के आरोपों का खंडन किया गया था. और कोर्ट को बातया है कि, दूसरों के मुकाबले कम कीमत पर उसने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे और दोस्तों की मदद के लिए कंसंट्रेटर खरीदने और दूसरे आरोपियों के साथ समानता का आधार दिया.
नवनीत के पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने का लाइसेंस नहीं था.
जबकि दिल्ली पुलिस का कहना था कि, नवनीत कालरा के पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था. नवनीत कालरा होटल चलाता था. ऐसी सूरत में वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कैसे भेज सकता था. होटल चलाने वाली जगह पर ही उसने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उसकी होर्डिंग भी की और उन्हें मनमाने दामों पर बेचा.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: बच्चों में ऐसे करें कोरोना के लक्षणों की पहचान, यूं रखें ख्याल
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, बीते दिनों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई नामी-गिरामी रेस्टोरेंट में छापे मारे थे. यहां से सैकड़ों की तादात में कंसंट्रेटर्स बरामद किए गए.
बड़ी तादाद में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए
इस दौरान खान चाचा रेस्टोरेंट, लोधी कॉलोनी स्थित नेगे जू रेस्टोरेंट में भी छापा मारा गया. इस रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा है. यहां से बड़ी तादाद में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए. नवनीत कालरा को इस सबका मास्टरमाइंड माना गया.
यह भी पढ़े: रणदीप हुड्डा और मायावती के विवाद में अब अनुप्रिया का बयान: FIR कर अरेस्ट करने की मांग
पुलिस के मुताबिक, लंदन में बैठे मैट्रिक्स सेल्युलर कंपनी के मालिक गगन दुग्गल ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी करने का प्लान बनाया और उसके बाद नवनीत कालरा के रेस्टोरेंट में रखकर इन कंसंट्रेटर्स को बेचा जा रहा था.
गगन दुग्गल की कंपनी का भारत में सीईओ इस खेल में शामिल
गगन दुग्गल की कंपनी का भारत में सीईओ गौरव खन्ना है. जो इस खेल में शामिल था. हालांकि, मामले में गौरव खन्ना को जमानत मिल गई थी लेकिन नवनीत कालरा फरार चल रहा था. उसने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की, लेकिन राहत नहीं मिली.