द लीडर हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मानहानि का केस दर्ज हुआ है. धोनी के खिलाफ उनके दो पूर्व बिजनेस पार्टनर्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. जिसकी सुनवाई 18 जनवरी को न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह के समक्ष होनी है.
बता दें कि धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने ये मुकदमा दर्ज कराया है. आपको बता दें अभी हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने अर्का स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या के खिलाफ रांची स्थित सिविल कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज कराया था.
जिसमें धोनी ने दिवाकर और सौम्या के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए 15 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.उनके वकील के मुताबीक खेल प्रबंधन कंपनी आरका स्पोर्ट्स के दो निदेशकों के खिलाफ रांची की निचली अदालत में मामला दायर किया गया है.
वही इस मामले पर मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने अपनी याचिका में क्या कहा जानते है. दिवाकर और सौम्या दास ने इस मामले पर कहा है कि अदालत के फैसला सुनाए बिना ही धोनी के वकील दयानंद शर्मा ने 6 जनवरी, 2024 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर कई गंभीर आरोप लगा दिए. इन आरोपों को मीडिया में दिखाए जाने के बाद उनकी और कंपनी की छवि काफी खराब हुई है.