प्रधानमंत्री मोदी ने केरल की जनता को दी चार हजार करोड़ की सौगात

0
46

द लीडर हिंदी: 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी बचे है.जिसकी तैयारियां बीजेपी समेत विपक्षी दलों ने शुरू कर दी हैं. राहुल गांधी इनदिनों नागालैंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे है. जिसका आज चौथा दिन है. वही देश के प्रधानमंत्री मोदी भी दो दिवसीय केरल दौरे पर है. जिसका आज दूसरा दिन है.

बुधवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में दर्शन-पूजन किए.इसके बाद पीएम मोदी ने कोच्चि में 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कोच्चि में जनता को संबोधित करते हुए कहा, केरल के लिए परियोजनाओं का आज लोकार्पण किया गया.

इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते नजर आए.उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह मुझे गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला.मुझे केरल के विकास के उत्सव में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ . कुछ दिन पहले 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए मैं केरल में रामायण से जुड़े चार पवित्र मंदिरों की बात की थी.

यह चारों मंदिर राजा दशरथ के चार पुत्रों से जुड़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी जिक्र छेड़ दिया. उन्होंने कहा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला है. संबोधन के दौरान पीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते नौ सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं.

वहीं कांग्रेस के पांच दशकों के शासन में सिर्फ गरीबी हटाओं का नारा दिया गया. इससे पता चलता है कि हमने विकसित भारत का जो रास्ता चुना है. वह सही है. हमें अपने मतदाताओं को यह बताना होगा कि 10 साल पहले देश में हर दूसरे दिन आतंकी घटनाएं होती थीं. जिससे निवेश और विदेश में रहने वाले हमारे लोग प्रभावित होते थे.उन्होंने आगे कहा कि ‘आजादी के अमृत काल’ में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में देश के हर राज्य की अपनी-अपनी भूमिका है.