द लीडर : दादरा नागर हवेली से सांसद मोहन ढेलकर मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित एक होटल में मृत पाए गए हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पृथमदृष्टया पुलिस इसे खुदकशी मान रही है. इस आधार पर कि मोहन के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है.
58 वर्षीय मोहन ढेलकर ने ट्रेड यूनियन के नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई. और सात बार लोकसभा के सांसद बने. पहली बार 1989 में वे निर्दलीय सांसद चुने गए थे. और 2019 में वे सातवीं बार लोकसभा में चुनकर पहुंचे थे.
https://twitter.com/ANI/status/1363795313949958146?s=20
पुलिस के मुताबिक मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर ही साफ होगी. मामले की जांच की जा रही है.