मरकज़ी दारुल इफ़्ता से किया गया रजब माह के चांद का एलान

द लीडर : ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ चिश्ती अजमेरी के उर्स को लेकर मरकज़ी दारुल इफ़्ता दरगाह आला हज़रत से रजब माह के चांद का एलान कर दिया गया है. जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के प्रवक्ता समरान ख़ां ने बताया कि काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रज़ा ख़ां ने चांद की प्रयागराज (इलाहाबाद) से शरई शहादत मिलने के बाद साफ कर दिया कि 3 फरवरी को रजब माह की पहली तारीख़ थी. (Dargah Ala Hazrat rajab)

इस तरह हर साल की तरह 6 रजब यानी 8 फरवरी को ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का क़ुल होगा. 28 फ़रवरी को शबे मेराज होगी. दरगाह आला हज़रत के प्रवक्ता नासिर क़ुरैशी ने बताया कि ख़्वाजा का क़ुल दरगाह आला हज़रत पर 8 फरवरी मंगलवार को मनाया जाएगा. महफ़िल की सरपरस्ती दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा ख़ां (सुब्हानी मिया) और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) सदारत करेंगे.

सुबह 11 बजे क़ुल की रस्म अदा होगी. इस बीच ख़्वाजा के क़ुल में मुल्क के विभिन्न हिस्सों से अजमेर जाने वाले बरेली में आला हज़रत की दरगाह और ख़ानक़ाह नियाज़िया में भी हाज़िरी देने पहुंच रहे हैं. सिटी स्टेशन पर बसों के आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है. जमीतुल उलमा-ए-हिंद के बरेली सदर मुफ़्ती अबू ज़फ़र क़ासिमी नोमानी ने बताया कि जमात की तरफ़ से हर साल की तरह इस बार भी कैंप लगाकर ज़ायरीन को इलाज की सुविधा अजमेर स्थित दरगाह पर उपलब्ध कराई जा रही है. (Dargah Ala Hazrat rajab)

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…