CWC की बैठक : किस पर राहुल ने सोच-विचार करने के लिए समय मांगा

0
9

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के बाद आज शनिवार 8 मई को दिल्ली के अशोक होटल में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई. बैठक में राहुल गांधी से नेता विपक्ष बनने के लिए कमेटी मेंबर्स ने अनुरोध किया. इस पर राहुल ने सोच-विचार करने के लिए समय मांगा.वही बैठक में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हुए. वही शाम 5.30 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक होगी. इसमें संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इससे पहले खड़गे ने कहा- जहां-जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरी, वहां-वहां पार्टी की सीटें बढ़ी हैं. बैठक में सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

बैठक में इलेक्शन रिजल्ट की समीक्षा हुई. बैठक में राहुल गांधी को संसदीय दल का नेता और नेता विपक्ष चुने जाने की सबसे ज्यादा चर्चा रही.कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी जाएगी.इधर, लखनऊ में सपा के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में निर्णय लिया गया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल से अपनी विधानसभा की सदस्यता छोड़ेंगे. वह कन्नौज से सांसद बने रहेंगे. विधानसभा की सदस्यता के साथ उन्हें यूपी के नेता विपक्ष का पद भी छोड़ना होगा.

बैठक में खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस कार्य समिति देश-भर में फैले पार्टी के नेताओं और करोड़ों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अथक परिश्रम किया. उन्होंने कहा कि जनता ने हम में विश्वास व्यक्त करके तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताकतों को कड़ा जवाब दिया है. देश के मतदाताओं ने बीजेपी के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देती है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़कर जीत हासिल की. उन्हें 18वीं लोकसभा का सदस्य बनने पर शुभकामनाएं.https://theleaderhindi.com/sp-became-the-third-largest-party-know-what-akhilesh-yadav-said/