श्रीलंका: मंच पर ही झपट लिया ब्यूटी क्वीन का ताज

0
217

 

कोलंबो
श्रीलंका में मिसेज श्रीलंका प्रतियोगिता के दौरान रविवार को जमकर हंगामा हुआ। इस ब्यूटी क्वी्न प्रतियोगिता में विजेता बनीं पुष्पिका डी सिल्वा के सिर पर पहनाए गए ताज को वर्तमान मिसेज वर्ल्ड कैरोलनि जूरी ने स्टेज पर ही छीन लिया और वह भी इस तरह की पुष्पिका के सिर में जख्म हो गया । प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित हुआ तो कैरोलिन को मंच पर बुलाया गया। उसने इस चयन को ही खारिज करते हुए कहा कि पुष्पिका यह ताज अपने सिर पर नहीं रख सकती हैं क्योंकि वह एक तलाकशुदा हैं। इसे विवाहित स्त्री ही पहन सकती है इसलिए मैं इसे फर्स्ट रनर अप को देती हूं। इतना कहते ही वह बीच सतज पर गई और ताज उतारने लगी। रनर अप उसकी मदद करने लगी जबकि दर्शक और आयोजक भौंचक थे।
ताज निकाले जाने के दौरान पुष्पिका के सिर में घाव हो गया और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
कोलंबो के एक थिएटर में हो रहे मिसेज श्रीलंका कार्यक्रम का राष्ट्रीय टीवी चैनल पर प्रसारण किया जा रहा था। हालांकि बाद में कार्यक्रम के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की कि मिसेज डी सिल्वा तलाकशुदा नहीं हैं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। इसमें कैरोलनि जूरी द्वारा ताज उतारे जाने का पूरा घटनाक्रम है।

ताज निकालने के दौरान घायल हुई डीसिल्वा का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया। डी सिल्वा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा कि यह पूरी घटना उनके साथ अन्याय और अपमान है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगी। डी सिल्वा ने कहा कि वह अपने पति से अलग हुई हैं लेकिन वह अभी तलाकशुदा नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘एक असली क्वीन वह महिला नहीं होती जो दूसरे का ताज छीनती है, बल्कि वह महिला होती है जो चुपचाप दूसरी महिला के सिर पर ताज पहनाती है।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here