द लीडर हिंदी : नवाबों की नगरी लखनऊ में 26 फरवरी) को घंटाघर के पास फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन के लिए बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)पहुंचे थे.इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और अफरताफरी का माहौल बन गया. बतादें हुसैनाबाद स्थित घंटाघर के पास सोमवार को फिल्म प्रमोशन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई.वही फिल्म स्टार्स की एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई. हालात संभालने के लिए पुलिस के लाठी फटकारने से भगदड़ मच गई.
भड़की भीड़ ने स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस व बाउंसर्स ने हालात संभाल लिए और कार्यक्रम जारी रहा. सूत्राें की मानें तो इवेंट में अक्षय-टाइगर के देर से पहुंचने के चलते भीड़ नाराज थी और इसलिए लोगों ने स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकना शुरू कर दिए थे.वही काफी मेहनत के बाद जब भीड़ कंट्रोल में आई तब जाकर इवेंट शुरू हुआ. इस इवेंट में अक्षय और टाइगर ने भीड़ को लाइव स्टंट करके दिखाए. यहां फैंस ने अक्षय से गाना गाने की और टाइगर से डांस करने की रिक्वेस्ट भी की.वही इस मौके पर अक्षय ने पूरे लखनऊ को ईद की मुबारकबाद दी.
बतादें हजारों की भीड़ अपने चहेते फिल्म स्टार्स की बस एक झलक पाने के लिए दोपहर से ही जुटने लगी थी. तय समय से करीब एक घंटे देरी से पहुंचे फिल्म स्टार्स को देखते ही भीड़ बेकाबू होने लगी. भीड़ पर काबू पाने के लिये ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. भगदड़ के दौरान लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरकर पड़े. इससे गुस्सा भड़क गया और लोगों ने स्टेज पर मौजूद स्टार्स की तरफ जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि बाउंसर व पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे हालात संभाले. खास बात यह रही कि अराजकता के बावजूद कार्यक्रम जारी रहा.फिल्म स्टार्स को देखने वाली भीड़ में लड़कियों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी थे.
जानिए कहा-कहा हुई शूटिंग
बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन जैसी कई जगहों पर की गई है. यह फिल्म अपने ग्रैंड लेवल सिनेमैटिक सीन्स की वजह से चर्चा में है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक दिलचस्प कॉम्पिटीटर के रोल में हैं और इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. बता दें ये फिल्म ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.