द लीडर। सीएम योगी आदित्यनाथ के रामराज्य यानी उत्तर प्रदेश में बदमाशों को सरकार और कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है। तभी तो यूपी में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि, योगी सरकार के निर्देश पर बस्ती जिले में एक तरफ जहां पुलिस ऑपरेशन क्लीन चलाकर अपराधियों का सफाया कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी भी घटनाओं को अंजाम देने में तनिक भी घबरा नहीं रहे हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि, वह बेखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम दे रहे है।
यह भी पढ़ें: Uighur Muslim : अब चीन नहीं कर सकेगा उइगर मुस्लिमों पर जुल्म, अमेरिका ने पारित किया ये एक्ट ?
बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
ताजा मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडेय पेट्रोल पम्प के सामने सीतापुर आई हॉस्पिटल का हैं। जहां अपने घर जा रहे युवक दिवाकर सोनकर को देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गनीमत रही कि, गोली युवक के हाथ में जा लगी, और युवक घायल होकर एक किसी के घर में जा घुसा। वहीं युवक को घर में घुसता देख बाइक सवार बदमाश भाग मौके से फरार हो गए। वहीं घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
घायल युवक ने पुलिस पर भी लगाए आरोप
घायल युवक दिवाकर सोनकर ने बताया कि, जब वह अपने घर ओरिजोत के लिए जा रहा था कि, तभी पांडेय पेट्रोल पंप के सामने बाइक से दो युवक आये और उसके ऊपर गोली चला दी। गोली हाथ में लगते ही मोहल्ले के एक घर में भाग कर किसी तरह मैंने अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं घायल युवक ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए है। युवक ने बताया कि, एक जमीन कारोबारी हेमंत मिश्रा से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इससे पहले भी युवक पर हमला हो चुका है। तब युवक ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं घटना के बावत सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि, घायल युवक की हालत अभी ठीक है। उसके द्वारा पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ढाका में रमना काली मंदिर जाएंगे, जिसे पाकिस्तानी सेना ने 1971 में तोड़ा