टूलकिट केस में संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ FIR, ‘जालसाजी’ का आरोप

0
273

नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस बीच कोरोना पर खूब राजनीति भी हो रही है. बीजेपी ने कांग्रेस पर टूलकिट बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़े:महाराष्ट्र में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले, केंद्र सरकार से 2 लाख इंजेक्शन की मांग

संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज

बीजेपी का दावा है कि, कांग्रेस से जुड़ी सौम्या नाम की महिला ने टूलकिट बनाया था. इस मामले के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज किया गया है.

NSUI ने जालसाजी का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई एफआईआर

संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ ये केस कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने ‘जालसाजी’ का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया है. इन नेताओं के खिलाफ एआईसीसी अनुसंधान विभाग का फर्जी लेटरहेड बनाने और झूठी एवं मनगढंत सामग्री छापने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़े:#CoronaVirus: देश में 24 घंटे में 2.76 लाख नए मामले, 3874 की मौत

भारतीय दंड संहिता की धाराओं 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 505 (1) (बी) (भय पैदा करने के इरादे से अफवाह फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मोदी सरकार की नाकामी से ध्यान भटका रही बीजेपी- NSUI

एनएसयूआई के राज्य प्रमुख आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस थाने में फर्जी खबरें फैलाने और समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज कराया गया है. शर्मा ने आरोप लगाया कि, इस फर्जी सामग्री को प्रसारित करने का मकसद कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की मदद करने में मोदी सरकार की नाकामी से ध्यान भटकाना है.

यह भी पढ़े:यूपी में ब्लैक फंगस से बचाव व इलाज के लिए गाइडलाइनस जारी, मधुमेह के नियंत्रण पर खास जोर

कांग्रेस ने नड्डा और स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत

बता दें कि, संबित पात्रा ने एक टूलकिट का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि, कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है. तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में ‘‘अपमानित और बदनाम’’ करने की कोशिश की है. रमन सिंह ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने मंगलवार को ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा तथा कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़े:इजराइल-हमास विवाद : वो कैन सी ढाल है, जिससे इजराइल दुनिया के सामने विक्टिम कार्ड खेलकर फिलिस्तीनियों का कत्लेआम कर रहा

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here