चुनाव ड्यूटी में कोविड से हुई मौतों पर राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी ,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश

0
242

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान हुई शिक्षकों की मौत के आंकड़े को लेकर उठापटक मची हुई है ।जंहा शिक्षक और कर्मचारी संगठनों में काफी नाराजगी है तो विपक्ष भी सरकार को आड़े हाथों ले रहा है ।ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण जिन राज्य कर्मचारियों की मौत हुई है। उनके परिजनों का पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सहयोग किया जाएगा।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि कोविड संक्रमण के कारण ड्यूटी के दौरान जिन राज्य कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को पूरा सहयोग किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि संबंधित परिवार के प्रति पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सहयोग किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को आदेश देते हुए कहा है कि अनुग्रह राशि, मृतक आश्रित की नियुक्ति सहित अन्य प्रक्रियाएं तत्काल पूरी की जाएं। इससे जुड़ी कोई भी फाइल लंबित न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य सचिव द्वारा इस सम्बंध में तत्काल आदेश जारी किए जाएं।
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंचायत चुनाव में लगाए गए राज्य कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके आंकड़ों पर घमासान छिड़ा हुआ है। बता दें कि राज्य के शिक्षक व कर्मचारी संघों ने अफसरों पर मृत हुए शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here