द लीडर हिंदी : कोरोना ने एक बार फिर वापसी कर ली है. राजधानी दिल्ली में 15 दिन में ढाई गुना कोविड केस बढ़े है. पिछसे साल मई के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज हुए.वही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को भी कोविड हुआ. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसारता दिख रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के कुल 63 नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली में पिछले साल मई के बाद ऐसा पहली बार है, जब राजधानी में इतने ज्यादा कोविड केस सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में भी कोविड का कहर देखने को मिला. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी कोविड हो गया है. एक्सपर्ट्स को इस बात की चिंता जता रही है कि इस बार उत्तर भारत के राज्यों में कोविड केस बढ़ रहे हैं, जबकि दक्षिण के राज्यों में मामले कम हुए हैं.बता दें देश में लोकसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में कोविड ने और परेशानी बड़ा दी है.
वही मिली जानकारी के मुताबीक पिछले 15 दिनों में राजधानी में कोविड-19 के कुल 459 मामले सामने आए हैं. हैरान करने की बात ये है कि इससे पिछले 15 दिनों में केस 191 और उससे पहले महज 73 थे. यानी दिल्ली में पिछले करीब डेढ़ महीने से लगातार तेजी से कोरोना मामलों में इजाफा देखा जा रहा है.देश की राजधान ीदिल्ली के अलावा राजस्थान में कोविड टेंशन बढ़ा रहा है. राजस्थान में पिछले 15 दिनों में 226 मामले दर्ज किए गए. जबकि इससे पहले 15 दिनों में 96 और इससे पहले ये आंकड़ा महज 27 था.
कोरोना का कहर दिल्ली और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी केस बढ़े हैं. यूपी में 20 जनवरी से 4 फरवरी के बीच महज 12 कोविड मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन इसके बाद के 15 दिनों में कोविड केस बढ़कर तीन गुने हो गए. 4 फरवरी से 19 फरवरी के बीच यह आंकड़ा बढ़कर 36 हो गया. वहीं पिछले 15 दिनों यानी 19 फरवरी से 5 मार्च के बीच ये मामले बढ़कर 164 हो गए. यही हाल बिहार का भी है. बिहार में पिछले 15 दिनों की तुलना में इस बार कोरोना केस 14 से बढ़कर 103 हो गए