टीकाकरण को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, अब बिना पहचान पत्र के भी लगेगा टीका

0
252

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है. लेकिन अब ऐसे लोगों को भी टीका लगाया जाएगा जिनके पास फोटो पहचान पत्र के नाम पर कुछ भी नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की हैं.

यह भी पढ़े: Covaxin टीके की लगेगी तीसरी डोज! तीसरी डोज का क्लीनिकल ट्रायल होगा शुरू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस

बता दें कि, टीका लगवाने के लिए ‘कोविन’ पोर्टल या एप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. साथ ही रजिस्ट्रेशन के समय पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी तमाम दस्तावेज का नंबर दर्ज कराना अनिवार्य है. हालांकि, देश में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं, जिनके पास फोटो पहचान पत्र के नाम पर कुछ भी नहीं है.लेकिन ऐसे लोगों को भी टीकाकरण अभियान से जोड़ने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की हैं.

बिना पहचान पत्र के भी टीका लगाए जाने की व्यवस्था

मंत्रालय ने ऐसे लोगों के ग्रुप की पहचान की है, जिनके पास आमतौर पर कोई पहचान पत्र नहीं होता है. इनमें विभिन्न धर्मों के साधु/संत, जेल के कैदी, वृद्धाश्रम के लोग, भिखारी, पुनर्वास केंद्रों में रहने वाले लोग शामिल हैं. इन लोगों को बिना पहचान पत्र के भी टीका लगाए जाने की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कहर बनकर टूटी दूसरी लहर, 3 लाख से अधिक मौतों के साथ तीसरे नंबर पर भारत

केंद्र की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस

मंत्रालय ने कहा है कि, अल्पसंख्यक मामलों के विभाग, सामाजिक न्याय कल्याण विभाग आदि की सहायता से जिला टास्क फोर्स ऐसे व्यक्तियों के समूहों की पहचान कर सकती है जिनके पास कोई भी फोटो पहचान पत्र नहीं है. लाभार्थियों की संख्या की जानकारी राज्य स्तर पर एकत्रित की जानी चाहिए. और राज्य सरकार द्वारा इन एसओपी के कार्यान्वयन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए जाना चाहिए. इसके बाद उनको टीका लगाया जाना चाहिए.

कोविन पोर्टल पर विशेष टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी

मंत्रालय ने आगे कहा कि, जिला टास्क फोर्स द्वारा एक जिला नोडल अधिकारी नामित किया जा सकता है. पहचान किए गए लोगों के ग्रुप के टीकाकरण के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी (डीआईओ) जिम्मेदार होगा. कोविन पोर्टल पर विशेष टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़े: ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’ गीत लिखने वाले मजरूह सुल्तानपुरी का आज के दिन हुआ था निधन

वैक्सीनेशन सेंटर पर दिया जाएगा टीकाकरण प्रमाण पत्र

लाभार्थियों को डिजिटल टीकाकरण प्रमाण पत्र वैक्सीनेशन सेंटर पर ही दिया जाएगा. जिला नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा कि ये विशेष छूट केवल उन लोगों के लिए है जिनके पास अनिवार्य फोटो पहचान पत्र नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here