द लीडर। कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। आज भारत में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले दर्ज किए गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने एक दिन में 1,79,723 कोरोनो वायरस संक्रमणों की वृद्धि देखी गई। अब तक देश में कोरोना के कुल मिलाकर 3,57,07,727 मामले हो गए, जिसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4,033 मामले शामिल हैं। वहीं सोमवार को सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है, जो लगभग 204 दिनों में सबसे अधिक है। जबकि 146 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमिक्रोन के केस दर्ज
वहीं ओमिक्रोन के कुल 4,033 मामलों में से 1,552 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,216 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए, इसके बाद राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले दर्ज किए गए।
कोरोना की चपेट में आए पुलिसकर्मी
दिल्ली में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ), जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) और अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय बिस्वाल सहित 300 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये जानकारी दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दी। वहीं मुंबई पुलिस विभाग में कोरोनावायरस के 523 से ज्यादा सक्रिय मामले पाए गए हैं बीते 48 घंटों में, 114 मुंबई पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसमें 18 आईपीएस अधिकारियों में 1 संयुक्त पुलिस आयुक्त, 4 अतिरिक्त सीपी और 13 डीसीपी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में ‘धर्म संसद’ में अभद्र भाषा बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा SC
ओडिशा ने 4,829 नए COVID-19 मामले दर्ज
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि, ओडिशा ने सोमवार को 4,829 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन की तुलना में मामूली अधिक है, जबकि लगातार तीसरे दिन कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गई। नए मरीजों में 448 बच्चे शामिल हैं। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले दिन 6.72 प्रतिशत से घटकर 6.5 प्रतिशत हो गई है। राज्य में रविवार को 4,714 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि पिछले साल 12 जून को 4,852 संक्रमण दर्ज किए गए थे। खुर्दा जिले, जहां भुवनेश्वर स्थित है, में 993 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद सुंदरगढ़ में 869, संबलपुर में 644, कटक में 401 और बालासोर में 210 मामले दर्ज किए गए।
हरियाणा में कोरोना वायरस से हालात बेहद गंभीर
हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को 5,166 नए मामले सामने आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना वायरस की वजह से रविवार को हरियाणा में किसी की जान नहीं गई। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में कोरोना वायरस की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। राज्य में रविवार को सामने आए 5,166 मामलों में से 2,338 केस अकेले गुरुग्राम से मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि, हरियाणा में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 10,072 लोगों की जान गई है।
हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 13 नए मामले मिले। अभी तक हरियाणा में ओमीक्रोन के 136 मामले सामने आ चुके हैं। हरियाणा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि, ओमीक्रोन के फिलहाल राज्य में 25 एक्टिव केस हैं और बाकी सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: बहनें राखी बांधती हैं और भाई अपनी हमवतन बहनों की बोलियां लगाते हैं-ऐसा देश है मेरा…
फरीदाबाद में भी हालात चिंताजनक
हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 7,94,151 मामले आ चुके हैं। रविवार को गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। फरीदाबाद में रविवार को 878 केस रिपोर्ट किए गए. सोनीपत में 146, पंचकुला में 418, अंबाला में 420, करनाल में 181 और रोहतक में 158 केस रिपोर्ट हुए।
जनवरी के अंत तक तीसरी लहर चरम पर हो सकती है ?
भारत में जनवरी के अंत तक कोविड -19 की तीसरी लहर चरम पर हो सकती है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि, दिल्ली और मुंबई में विशेष रूप से जनवरी के मध्य में लगभग 50,000-60,000 और 30,000 मामलों (सात दिन के औसत पर) के साथ लहर चरम पर देखी जा सकती है। प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल सरकार समर्थित सूत्र मॉडल का नेतृत्व करते हैं जो गणितीय रूप से वायरस के प्रसार की भविष्यवाणी करता है।
उन्होंने आगे कहा कि, भारत में इस महीने के अंत तक चार से आठ लाख मामले (सात दिन का औसत) देखने को मिल सकते हैं। सूत्र मॉडल में वर्तमान में चल रही तीसरी लहर पर सटीक डेटा नहीं है। प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने दो दिन पहले ट्वीट किया था कि, भारत के लिए फिलहाल भविष्यवाणी करना ज्यादा मुश्किल है क्योंकि मॉडल अभी तक मौजूदा दौर पर कब्जा नहीं कर पाया है।
यह भी पढ़ें: कजाकिस्तान: राष्ट्रपति की ‘ठोंको नीति’ में मरे 160 प्रदर्शनकारी, 5000 गिरफ्तार