द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर अभी जारी है. लगातार तीसरे दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 51,667 नए केस सामने आए.
यह भी पढ़े: Bihar : ”लालू यादव गरीबों को बसाते और नीतीश उजाड़ते, दोनों में बस यही बेसिक अंतर”-तेजस्वी
24 घंटे में 1329 संक्रमितों की मौत
इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 1329 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,527 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि कल 14,189 एक्टिव केस कम हो गए.
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 1 लाख 34 हजार 445
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 91 लाख 28 हजार 267
कुल एक्टिव केस- 6 लाख 12 हजार 868
कुल मौत- 3 लाख 93 हजार 310
देश में रिकवरी रेट 96 फीसदी
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस करीब 2 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है.
अबतक 40 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए
देश में लगातार 43वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 24 जून तक देशभर में 30 करोड़ 79 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 60 लाख 63 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 40 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़े: नहाए गंगा गोमती, रहे बैल के बैल: कबीर जयंती पर अर्थ सहित पढ़िए उनके 20 दोहे
राज्यों में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में कल कोविड के 9844 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई, वहीं संक्रमण से 197 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है. मृतकों की कुल संख्या 1,19,859 हो चुकी है.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,561 हो गई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,849 हो गयी है.
यह भी पढ़े: अखिलेश यादव बोले-नौकरी के झूठे वादों ने बर्बाद किया युवाओं का भविष्य, सपा सरकार देगी रोजगार
जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 448 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,13,476 हो गई जबकि 11 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 4,284 तक पहुंच गई है.
पंजाब में कल कोरोना के 382 और मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 5,93,941 पहुंच गए, जबकि 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 15,944 हो गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज 5,274 हैं.
यह भी पढ़े: इंदिरा गांधी के लुक में #Emergency की याद दिलाएंगी कंगना, शुरू की शूटिंग की तैयारी
राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई. राज्य में लंबे समय बाद ऐसा हुआ है. हालांकि संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए. संक्रमण से अब तक कुल 8905 लोगों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु में कोविड के 6,162 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.49 लाख हो गयी जबकि 155 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,901 पहुंच गयी.
यह भी पढ़े: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने सहयोगी अपना दल को दी दो सीटें