डेल्टा वेरिएंट का खौफ, कनाडा ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाया

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर और वायरस के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए कनाडा सरकार ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को 30 दिनों के लिए और आगे बढ़ा दिया है. बता दें, अब ये प्रतिबंध, 21 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: असम में दो वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुईं डॉक्टर, देश में पहला ऐसा मामला

दरअसल, बीते दिन हेल्थ कनाडा की तरफ से जारी विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है. इस विज्ञप्ति में कहा गया कि, प्रतिबंध को आगे बढ़ाने का फैसला सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह के आधार पर लिया गया है.

स्थिति सामान्य रही तो सीमाओं को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा

कनाडा की तरफ से भी कहा गया कि, देश में अगर कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य रही तो वो 7 सितंबर से अपनी सीमाओं को यात्रियों के लिए खोल देंगे. हालांकि केवल उन्हीं को इजाजत दी जाएगी जिन्होंने टीकाकरण कराया हुआ होगा.

यह भी पढ़ें: योगी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं फिर तेज, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों पर संकट

अमेरिकी नागरिकों को 9 अगस्त से देश में प्रवेश करने की होगी इजाजत

बता दें कि, कनाडा ने पूरी तरह से टीका लगाए गए अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के लिए 9 अगस्त को देश में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी.

टीका लगाए लोगों को दोबारा जांच की जरूरत नहीं 

हालांकि, उनका कनाडा में प्रवेश करने से कम से कम 14 दिन पहले टीकाकरण का कोर्स पूरा कर लिया हो. वहीं, ये भी साफ किया गया कि, टीका लगाए गए यात्रियों को 9 अगस्त से आगमन के बाद दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: देश में 125 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम 30,093 नए केस मिले, 374 ने तोड़ा दम

बता दें कि, कनाडा ने भारत के लिए पहली बार 22 अप्रैल को यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था जिसके बाद देश में बनी स्थिती को देखते हुए अब चौथी बार बढ़ाया गया है.

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…