
द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में शाम ढल चुकी थी. अंधेरा गहरा हो रहा था. शीशगढ़ में मंत्री के नाम से मशहूर पान विक्रेता तौक़ीर अहमद को घर लौटने की जल्दी थी. वो बीवी हुस्ने फ़ातिमा और साले की बेटी शाज़िया बानो के साथ बरेली में शापिंग के लिए आए थे. वो तेज़ी से बाइक दौड़ा रहे थे. बीवी के हाथ में बैग था, जिसमें सोने के ज़ेवर और दूसरा सामान था. शाम 7 बजे उन्होंने धनेटा फाटक पार कर लिया.
एक बाइक करने लगी पीछा
तभी एक बाइक उनका पीछा करने लगी. वो मंगलम अस्पताल से आगे निकल आए. बाइक पर सवार दोनों युवक उनके पीछे चलते रहे. इससे पहले कि तौक़ीर अहमद कुछ समझ पाते, बाइक सवार दोनों बदमाश रास्ता सुनसान देखकर उनके बराबर आए. पीछे बैठे युवक ने बीवी के हाथ में मौजूद बैग पर झपट्टा मारा. वो बैग कसकर पकड़े थीं. उन्होंने बैग छोड़ा नहीं. तब बदमाश ज़ोर लगाकर खींचने लगा. हुस्ने और उनके पीछे बैठी शाज़िया बाइक से नीचे गिर गईं. चिल्लाने लगीं कि लुटेरे बैग छीनकर ले गए हैं.
तौक़ीर अहमद ने किया बदमाशों का पीछा
बीवी और साले की बेटी के बाइक से गिरने के बाद भी तौक़ीर अहमद ने बदमाशों का पीछा किया. एक किमी. आगे जाकर बदमाश मिर्ज़ापुर की तरफ मुड़े गए. तौक़ीर अहमद ने द लीडर हिंदी को बताया कि बीवी और साले की लड़की कहीं पीछे से आने वाले वाहनों से हादसे की शिकार नहीं हो जाएं, यह सोचकर वो वापस लौट आए. सड़क पर गिरने से दोनों को चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
इंस्पेक्टर और सीओ ने किया मौक़ा मुआयना
पुलिस को सूचना दी तो फतेहगंज पश्चिमी थाने के इंस्पेक्टर और सीओ ने भी मौक़ा मुआयना किया. पान विक्रेता से घटना के बारे में जानकारी ली. तौक़ीर अहमद ने द लीडर हिंदी को बताया कि शनिवार को ससुराल में शादी है. बरेली से ज़ेवर, कपड़े वग़ैरा ख़रीदने के लिए गए थे. बदमाश क़रीब 3 लाख का ज़ेवर और सामान छीनकर ले गए हैं. दोनों में से एक बदमाश के बाल बढ़े थे. उन्होंने हेलमेट या नक़ाब नहीं लगा रखी थी. पुलिस ने लूट का मुक़दमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
व्यापारी से भी लूट का प्रयास
उधर, फतेहगंज पश्चिमी में ही बदमाशों ने क़स्बे के व्यापारी शिवओम अग्रवाल से भी रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की लेकिन शोर मचाने पर राहगीर आ गए. उन्होंने एक बदमाश को पकड़ भी लिया लेकिन वो धक्का देकर भाग निकला. पुलिस सीसीटीवी देखने के बाद इस बदमाश को भी तलाश रही है.