जाते-जाते मई देने लगा सुकून, 2.50 लाख के नीचे आया कोरोना, 3741 लोगों की मौत

0
198

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 40 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कल 3741 लोगों की मौत हो गई. कल तीन लाख 55 हजार 102 लोग ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े: सागर हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार, 18 दिन से था फरार

देश में कोरोना के ताजा आंकड़े

  • कुल केस- दो करोड़ 65 लाख 30 हजार 132
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 34 लाख 25 हजार 467
  • कुल मौत- दो लाख 99 हजार 266
  • कुल एक्टिव केस- 28 लाख 5 हजार 399
  • कुल टीकाकरण- 19 करोड़ 50 लाख 4 हजार 184

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 21 लाख 23 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक देश में कुल 32 करोड़ 86 लाख 7 हजार 937 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े: फैसल की मौत पर ओवैसी का यूपी पुलिस पर हमला, बोले 56 प्रतिशत पुलिसकर्मी मुसलमानों से नफरत करते

महमारी की स्थिति में थोड़ा ठहराव

नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा है कि, महामारी की स्थिति में थोड़ा ठहराव दिख रहा है. देश के बहुत बड़े भाग में महामारी में ठहराव आ रहा है, हालांकि कुछ प्रदेशों में अभी भी बढ़ रही है. अभी हमें दूर तक जाना है. जो अभी कमी आ रही है और जैसे पिछली बार कमी आई थी,उसमें कोई भी ढिलाई नहीं बरते. हमें संक्रमण की चेन को तोड़ना होगा. जो भी प्रोटोकॉल हैं उनका पालन करना होगा.

जहां बीमार वहां उपचार की नीति अपनाई जाए

डॉ वीके पॉल ने आगे कहा कि, देश में 382 जिले ऐसे हैं, अभी भी जहां पॉजिटिविटी दर 10 फ़ीसदी से ज़्यादा है. इस बार ग्रामीण इलाकों में भी मामले आ रहे हैं. अब और ज़रूरी है कि, जहां बीमार वहां उपचार की नीति अपनाई जाए.

यह भी पढ़े: #BlackFungus: ब्लैक फंगस की वजह मास्क और लंबे समय तक ऑक्सीजन लगना, डॉक्टरों ने किया खुलासा

11 राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ म्यूकोरम्यकोसिस यानी ब्लैक फंगस. कोरोना से उभर भी नहीं पाए थे कि ब्लैक फंगस की बीमारी पैर पसारने लगी. खासकर उन मरीजों में जो कोरोना संक्रमित है या उसे ठीक हुए हैं. ब्लैक फंगस को अबतक 11 राज्य महामारी घोषित कर चुके हैं. ये राज्य हैं- गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, ओडिशा,केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड.

देश में ब्लैक फंगस के 8848 मामले

देश में इस समय कुल म्यूकोरम्यकोसिस के 8 हजार 848 मामले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले गुजरात में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले हैं.

यह भी पढ़े: दरगाह साबिर पाक के 17वें सज्जादानशीन शाह मंसूर एजाज के बाद उनकी बीवी का भी इंतकाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here