दिल्ली HC के 3 जज संक्रमित, 17 बड़े अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं

0
227

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर ढा रही है. दिल्ली हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. और वह अपने आवास में ही आइसोलेट हैं. बताया जा रहा है कि, तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. ऐसे में उन्होंने सोमवार को खुद को अदालती कार्यवाही से दूर रखा है.

बार एसोसिएशन का दफ्तर 20 अप्रैल तक बंद

बार एसोसिएशन ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने दफ्तर को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया है.

यह भी पढ़े: आरामदेह, सुरक्षित मास्क बनाइये 50 हज़ार डॉलर का ईनाम पाइए

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी कर्मचारी संक्रमित

अब कोरोना का प्रकोप देश की सर्वोच्च अदालत में भी दिखाई दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद फैसला किया गया है कि, कोर्ट के सभी जज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है.

कोरोना के नए केस तोड़ रहे रिकॉर्ड

राजधानी में कोरोना के नए केसेज ने भी रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. दिल्ली में दैनिक कोरोनावायरस के मामलों ने महामारी शुरू होने के बाद पहली बार 10,000 का आंकड़ा पार किया. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थिति को बहुत गंभीर करार देते हुए लोगों से अपील की है कि, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें. मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, हमने केंद्र सरकार से अस्पतालों में कोविड -19 रोगियों के लिए बेड बढ़ाने की अपील की है.

यह भी पढ़े:  रमजान में बिना मंजूरी उमरा करने पर 10 हजार रियाल का जुर्माना, सख्ती को सऊदी सरकार ने उठाए यह कदम 

17 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं

दिल्ली में करीब 17 बड़े अस्पताल ऐसे हैं, जहां पर एक भी कोरोना बेड खाली नहीं है. ऐसे में राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है. दिल्ली सरकार की ‘कोरोना एप’ के मुताबिक, 17 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड्स की संख्या शून्य हो गई है यानी इन अस्पतालों में सामान्य कोरोना मरीज़ के लिए एक भी कोरोना बेड उपलब्ध नहीं है.

1-    ओखला के होली फैमली अस्पताल में सभी 164 बेड फुल
2-    शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में अस्पताल में सभी 158 बेड फुल
3-    पंजाबी बाग के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में सभी 150 बेड पर भर्ती हैं मरीज़
4-    रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में अस्पताल में सभी 124 बेड पर भर्ती हैं मरीज़
5-   द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल में सभी 98 बेड पर भर्ती हैं मरीज़
6-   रोहिणी के सरोज अस्पताल में सभी 84 बेड फुल
7-   राजेंद्र नगर के BL कपूर अस्पताल में सभी 81 बेड फुल
8-   लाजपत नगर के VIMHANS अस्पताल में सभी 66 बेड पर भर्ती हैं मरीज़

यह भी पढ़े:  प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, कहा- ममता को कोच बिहार में जाने से क्यों रोका जा रहा?

9-    द्वारका के आयुष्मान अस्पताल में सभी 65 बेड पर भर्ती हैं मरीज़
10-    कीर्ति नगर के कालरा अस्पताल में सभी 65 बेड पर भर्ती हैं मरीज़
11-    कृष्णा नगर के गोयल अस्पताल में सभी 60 बेड पर भर्ती हैं मरीज़
12-    निर्माण विहार के मलिक रेडिक्स अस्पताल में सभी 46 बेड पर भर्ती हैं मरीज़
13-   ईस्ट ऑफ कैलाश के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में सभी 46 बेड पर भर्ती हैं मरीज़
14-    पंचकुइयां रोड के हार्ट एंड लंग अस्पताल में सभी 43 बेड पर भर्ती हैं मरीज़
15-    द्वारका के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में सभी 32 बेड्स पर भर्ती हैं मरीज़
16-    तिलक नगर के रिवाइव अस्पताल में सभी 28 बेड फुल
17-   द्वारका के भगत चन्द्र अस्पताल में सभी 23 बेड फुल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here