द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज पहले से गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,393 नए कोरोना केस आए और 911 संक्रमितों की जान चली गई है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के कैबिनेट विस्तार में अब TMC सांसद डेरेक ओब्रायन का बयान: कही यह बात
इससे पहले बुधवार को 45,892 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 44,291 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 784 एक्टिव केस बढ़ गए.
24 घंटे में 40 लाख 23 हजार टीके लगाए गए
8 जुलाई तक देशभर में 36 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 40 लाख 23 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक करीब 42 करोड़ 70 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पर भारी
कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति
कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 7 लाख 52 हजार 950
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 98 लाख 88 हजार 284
कुल एक्टिव केस- 4 लाख 58 हजार 727
कुल मौत- 4 लाख 5 हजार 28
देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
देश में 5 दिनों में कोरोना के इतने घटे और बढ़े केस
दिन कोरोना केस मौतें
5 जुलाई 39,796 723
6 जुलाई 34,703 553
7 जुलाई 43,733 930
8 जुलाई 45,892 817
9 जुलाई 43,393 911
यह भी पढ़ें: यूपी में पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का तंज, ‘लोकतंत्र का चीरहरण’
कोरोना से लड़ाई को और मजबूत करने के लिए नए राहत पैकेज को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23,123 करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दी.
इसके तहत देश के सभी जिलों में पीडियाट्रिक केयर यूनिट से लेकर आईसीयू बेड, ऑक्सीजन स्टोरेज, एंबुलेंस और दवाओं जैसे जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: #Hajj 2021: इस बार नहीं निभाई जाएगी किस्वा उठाने की सालाना रवायत, जानिए क्या है किस्वा
इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 23,123 करोड़ रुपये की एक नयी योजना ‘भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज- चरण 2’ को स्वीकृति दी. केंद्र सरकार इससे पहले देश भर में कोविड समर्पित अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिये 15000 करोड़ रूपये दे चुकी है.