देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2.08 लाख नए केस, 4,157 की मौत

0
370

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले एक दिन गिरावट के बाद फिर बढ़ गए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 8 हजार 921 नए केस आए और 4157 संक्रमितों की जान चली गई.

यह भी पढ़े: Cyclone Yaas Live: ओडिशा के तट से टकराया तूफान, जानिए बंगाल और ओडिशा के पल पल के अपडेट

2 लाख 95 हजार 955 लोग कोरोना से ठीक

वहीं 2 लाख 95 हजार 955 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि, बीते दिन 91,191 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले सोमवार को 1,96,427 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3511 संक्रमितों की मौत हुई थी.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 71 लाख 57 हजार 795
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 43 लाख 50 हजार 816
  • कुल एक्टिव केस- 24 लाख 95 हजार 591
  • कुल मौत- 3 लाख 11 हजार 388

25 मई तक देशभर में 20 करोड़ 6 लाख 62 हजार 456 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख 39 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 33 करोड़ 48 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े: बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम का संबोधन, कहा- जान दांव पर लगाकर काम कर रहे डॉक्टर

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.14 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट 89 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 10 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस और कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है.

14 राज्यों में रिकवरी रेट 90% या उससे ज्यादा

देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत 90 या फिर इससे ज्यादा है. इसकी वजह से ही देश में एक्टिव केस की संख्या में कमी देखी जा रही है. देशभर में एक्टिव केस की संख्या घटकर 24 लाख हो गई, जो महीने में सबसे ज्यादा 37 लाख पर पहुंच गई थी.

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन के 6 माह : गाड़ी पर काला झंडा लगाने वाले किसान प्रेम मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया

सबसे ज्यादा रिवकरी रेट वाले राज्य

सबसे ज्यादा रिवकरी रेट वाले राज्यों की बात करें तो, इसमें सबसे ऊपर दिल्ली है, जहां 97 प्रतिशत रिकवरी रेट है. इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, और हरियाणा हैं जहां 94 प्रतिशत रिकवरी रेट है. महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में रिकवरी रेट करीब 93% के आसपास है.

रिकवरी रेट के मामले में उत्तराखंड की खराब स्थिति

रिकवरी रेट के मामले में सबसे खराब स्थिति उत्तराखंड की है, जहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 80.7% के भी नीचे है. इसके बाद उत्तर पूर्व के राज्य मिजोरम, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम हैं जहां रिकवरी रेट 70-80 फीसदी के बीच है.

यह भी पढ़े: क्या बीती सदियाें में बुद्ध के विचारों को जमींदोज करने की कोशिश हुई, फिर मिले कुछ सबूत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here