CM योगी का 3T फॉर्मूला लाया रंग… यूपी में घटा संक्रमण, 24 घंटे में 797 नए केस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के 3T यानी ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में बड़ी सफलता मिल रही है. मंगलवार को 2.85 लाख टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में सिर्फ 797 पॉजिटिव केस मिले.

यह भी पढे :  खतरा अभी बरकरार है ! नए स्ट्रेन के चलते WHO ने भारत को ‘अनलॉक’ के लिए दी चेतावनी 

रिकवरी रेट 97.1 प्रतिशत

अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या करीब 14000 है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 97.1 प्रतिशत हो गई है. अब तक कुल 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.

कोरोना की रफ्तार धीमी, हटा कोरोना कर्फ्यू

यहीं वजह है कि, कोरोना की रफ़्तार धीमी होने के बाद सूबे की योगी सरकार ने सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही आज लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में भी 600 एक्टिव केस होने के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया हैं.

यह भी पढे :  कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद अब यूपीपीएससी की गतिविधियों में भी तेजी,जाने कब है नियुक्ति दिलाने की तैयारी

सप्ताह भर में अधिकांश प्रदेश में हटा दिन का कर्फ्यू

प्रदेश सरकार ने बीते रविवार को आदेश जारी किया था कि 600 से अधिक सक्रिय केस वाले जिलों में दिन का कर्फ्यू समाप्त कर दिया जाए. इससे 55 जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल गई. जो 20 जिले बचे थे, उसमें भी बारी-बारी से पांच दिनों में 16 जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए और दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया.

वैक्सीनेशन अभियान में तेजी

दरअसल, अभी तक दो करोड़ से भी अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज एडमिनिस्टर की जा चुकी हैं. आज से सभी जनपदों में महिला स्पेशल कोरोना वैक्सीनेशन बूथ प्रारम्भ किए गए हैं. वहीं आम जनता के सर्वाधिक सीधे सम्पर्क में आने वाले कामगारों यथा रिक्शा, ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर चालक, दूध विक्रेता, ठेला एवं खोमचे वाले दुकानदारों आदि के कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष प्रबन्ध कराया जा रहा है.

यह भी पढे :  आगरा के पारस अस्पताल में ऑक्सीजन की मॉकड्रिल के दौरान 22 की मौत, प्रियंका-राहुल ने सरकार पर साधा निशाना

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…