यूपी में 24 घंटे में मिले महज 25 नए केस, रिकवरी रेट बढ़कर 98.6 फीसदी हुआ

0
274

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कम होते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर सरकार ने अब स्कूल कॉलेज खोलने का फैसला ले लिया है. इसके साथ ही सभी को कोविड नियमों का पालन करना होगा. ताजा आकंड़ों के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में महज 25 नए कोरोना केस मिले है. इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 98.6 फीसदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर घटकर 0.01 फीसदी रह गया है वहीं, रिकवरी दर बढ़कर 98.6 फीसदी पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन जोरों शोरों से हो रहा है.

यह भी पढ़ें: अभिषेक बनर्जी के त्रिपुरा दौरे से पहले फाड़े गए TMC के होर्डिंग्स, बीजेपी पर आरोप

50 फीसदी क्षमता के साथ होगा कक्षाओं का संचालन

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामले और तीसरी लहर की आशंका के बीच स्कूल-कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 16 अगस्त से कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाओं का संचालन होगा वहीं, एक सितम्बर से उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होगी. पांच अगस्त से स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी.

सैनेटाइजर, थर्मामीटर, मास्क जरूरी

एक दिन में 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल आएंगे. शेष 50 फीसदी घर पर रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे, जिनका अगले दिन/सप्ताह में नंबर पड़ेगा. इस दौरान बच्चों और स्कूल स्टाफ को कोरोना गाइडलाइन्स को कड़ाई से पालन करना होगा. स्कूलों की जिम्मेदारी होगी कि सभी मास्क लगाये रहें और दो गज की दूरी का पालन करें.

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर: डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ असरदार है कोवैक्सीन

स्कूलों को सैनेटाइटर, थर्मामीटर और मास्क की पर्याप्त व्यवस्था रखनी होगी. सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता/सैनेटाइजेशन कराया जाएगा. विशेष शिविर लगाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

सीएम योगी ने सोमवार को ली वैक्सीन की दूसरी खुराक

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के थ्री टी फॉर्मूले के कारण ही आज सूबे में कोरोना कंट्रोल में है. वहीं सीएम योगी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. बता दें कि, इससे पहले, मुख्यमंत्री ने गत पांच अप्रैल को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी.

यह भी पढ़ें:  समाजवाद के दो दिग्गज नेता लालू-मुलायम की मुलाकात-बोले हमारी चिंता और लड़ाई दोनों साझी

दूसरी डोज लेकर मन प्रफुल्लित है- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है. आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’. तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here