द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अभी भी जानलेवा बना हुआ है. कभी देश में कोरोना के मामले घटने लगते है तो कभी एक दम से कोरोना के मामले बढ़ जाते है. वहीं कल यानि बुधवार को देश में जहां कोरोना के 38 हजार के करीब मामले सामने आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा यानि 43,263 नए मामले सामने आए है. जिसने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 338 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. इसके साथ ही 40,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2358 एक्टिव केस बढ़ गए.
यह भी पढ़ें: भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों की मशाल जलाए रखने वाले ‘पाश’ की ये पांच कविताएं जरूर पढ़िए
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है. एक्टिव केस 1.18 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
देश में कोरोना का हाल
24 घंटे में मिले नए केस- 43,263
24 घंटे में हुई मौत- 338
24 घंटे में ठीक हुए- 40,567
कोरोना के कुल मामले- 3,31,39,981
कुल एक्टिव केस- 3,93,614
कुल डिस्चार्ज- 3,23,04,618
कुल मौत- 4,41,749
कुल वैक्सीनेशन- 71,65,97,428
India reports 43,263 new #COVID19 cases, 40,567 recoveries & 338 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry.
Total cases: 3,31,39,981
Active cases: 3,93,614
Total recoveries: 3,23,04,618
Death toll: 4,41,749Total vaccinations: 71,65,97,428 (86,51,701 in last 24 hrs) pic.twitter.com/u9pEV1CyRG
— ANI (@ANI) September 9, 2021
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज
अब तक 71 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 8 सितंबर तक देशभर में 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 86.91 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 53.68 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.17 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
अभी भी इतने लाख लोग वायरस से संक्रमित हुए
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 31 लाख 39 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 41 हजार 749 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 93 हजार 614 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: अफ़ग़ानिस्तान में मुल्ला अख़ुंद के पीएम बनने के बाद चर्चाओं में बरेली की मस्जिद अख़ुंदज़ादा
केरल में कहर बरपा रहा कोरोना
केरल में बुधवार को कोविड के 30,196 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही केरल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 83 हजार 494 हो गयी. जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गयी. राज्य में लगातार पांच दिनों तक दैनिक नए मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद आज एक बार फिर वह 30 हजार को पार कर गयी. वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 4174 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 लाख 97 हजार 872 हो गई. यहां मृतकों की संख्या 1 लाख 37 हजार 962 हो गई.