द लीडर। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ज़िला प्रशासन लखनऊ द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू कराया गया है। उन्होंने बताया कि, आज जिले में लगभग 216 साइट्स और 141 स्कूलों सहित कुल 357 साइट्स पर टीकाकरण कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया गया कि, टीकाकरण को और गति प्रदान करने के उद्देश्य से रविवार को भी टीकाकरण कराया जाएगा।
टीकाकरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं के सत्यापन के उद्देश्य से सेंट फ्रांसेस हज़रतगंज, कथेड्रल हज़रतगंज व लमार्ट गर्ल्स स्थित टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण कराने आए हुई बच्चों से संवाद किया गया और उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। बच्चों ने बताया गया कि, उसको टीकाकरण करने में कोई समस्या नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों का ऐलान : उत्तर प्रदेश में 7, मणिपुर में 2, पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में 1-1 चरण में होगा मतदान, 10 मार्च को नतीजे
जिलाधिकारी ने दिए ये जरूरी निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि, किसी को भी वैक्सिनेशन के सम्बंध में कोई भी असुविधा न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि, सभी केंद्रों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था और खुले स्थानों पर टेंट आदि लगाकर शेड की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराया जाए। पोर्टेबल मशीनों द्वारा निरन्तर सेनेटाइज़ेशन किया जाए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन होते हुए वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव का सिर्फ एक ही हथियार है वह है टीकाकरण। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि, वह बड़ी संख्या में इस महाभियान में शामिल होकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करें।
यूपी में डराने लगा कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने तूफ़ान मचा रखा है। दिन-प्रतिदिन एक्टिव मामले व रोज़ाना आने वाले केसों में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घण्टों की बात करें, तो 6411 नये केस सामने आए हैं। इससे प्रदेश में एक्टिव मामले 18000 के पार पहुंच गए हैं। वहीं, बीते सात दिनों में ही ग्यारह हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। बीते सात दिनों में मिले हैं 11000 से अधिक नये केस यूपी में कोरोना वायरस कहर बरपाए रहा है।
पिछले सात दिनों का आंकड़ा देखें, तो 11389 नये मामले सामने आए हैं। यूपी में कोरोना वायरस कहर बरपाए रहा है। प्रदेश में 1 जनवरी को 383, 2 जनवरी को 552, 3 जनवरी को 572, 4 जनवरी को 992, 5 जनवरी को 2038, 6 जनवरी को 3121 और 7 जनवरी को 4228 नये केस सामने आए थे।
यह भी पढ़ें: टीकाकरण के बाद भी क्यों तेजी से बढ़ रहे नए मामले : देश में 24 घंटे में मिले 1.42 लाख संक्रमित, ओमिक्रोन से अबतक दो की मौत ?