कोरोना: उत्तराखंड में कुछ बेहतर हुए हालात, स्वस्थ होने वाले बढ़े

0
316

 

द लीडर देहरादून

गुरुवार 20 मई की शाम की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के असप्तालों में इलाज बेहतर होने लगा 24 घंटे में 8006 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए जबकि मौत आंकड़ा भी 100 से नीचे उतर आया है। आज 80 मौतें रिकॉर्ड में हैं। आंकड़ों के खेल का एक पहलू पंचायत राज विभाग ने खोला है जिसके मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रो के 93 फीसद मरीज होम क्वारन्टीन हैं। यानी उनका कोई रोज का डेटा जारी नहीं होता न ही उनकी मौत दर्ज होती है। सरकार 21 को दुकान खोलने का समय भी दो घंटे बढ़ा दिया है।
बहरहाल 24 घंटे में 3658 नए संक्रमित मिले वर्तमान में एक्टिव केस घटकर 68643 हो गए हैं। यही नहीं कंटेनमेंट जोन भी 561 से घटकर 558 हो गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 303940 हो गई है। इनमें से 224535 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5484 की कोरोना से मौत हो चुकी है।
मौत के मामले में भी कई पुरानी मौत दर्ज हो रही हैं। अस्पातल कई कई दिनों बाद सूचना दे रहे हैं। गुरुवार को सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में मिले। देहरादून में 566, हरिद्वार में 548, उधमसिंह नगर में 503, नैनीताल में 414, टिहरी में 315, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, पिथौरागढ़ में 189, अल्मोड़ा में 182, पौड़ी में 151, रुद्रप्रयाग में 143, चंपावत में 93, उत्तरकाशी में 71 नए संक्रमित मिले।

टीकाकरण और घटा

गुरुवार को 295 केंद्रों में 15959 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। ये संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा आधी है।

परचून की दुकानें आज खुलेंगी

25 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। कल 21 मई को कोरोना कर्फ्यू के दौरान राशन की दुकान, किरयाने की दुकान और जनरल स्टोर को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। पहले 17 मई की रात जारी शासनादेश में इसका समय सुबह सात बजे से दस बजे तक का था।

ब्लैक फंगस से 4 मरे

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अल्मोड़ा निवासी 69 वर्षीय एक मरीज की बुधवार देर रात मृत्यु हो गई। एम्स में ब्लैक फंगस से अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माईकोसिस के अब तक कुल 46 केस आ चुके हैं। वही बुधवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में मैं भी एक संदिग्ध मरीज की ब्लैक फंगस से मौत हो गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here