यूपी में हारा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 1,092 नए केस, 120 ने तोड़ा दम

0
233

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कोरोना को तेजी से मात दे रहा है. सीएम योगी का ट्रेसिंग, टेस्टिंग का फॉर्मूला कारगर साबित हुआ है. जिसका नतीजा यह है कि, पिछले 2 घंटे में यूपी में 1092 पॉजिटिव केस मिले है. और 120 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़े: 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द वाला यह नोटिस है फेक: जानिए क्या है सच्चाई

24 घंटे में 4,346 मरीज डिस्चार्ज

वहीं पिछले 24 घंटे में 4346 संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 कोविड टेस्ट किए गए हैं.

यूपी में रिकवरी दर 97.6 फीसदी

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि, देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाले यूपी में 30 अप्रैल के तीन लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष आज 36 दिन के बाद 94 फीसद की गिरावट हो चुकी है. वर्तमान में 19,438 कोरोना केस एक्टिव हैं. हमारी रिकवरी दर 97.6 फीसद हो गई है.

यह भी पढ़े:  #FarmersProtest:जिस आंदोलन से मोदी प्रधानमंत्री बने, उसी की वर्षगांठ मनाकर किसान दे रहे चुनौती

24 घंटे में 3 लाख 9 हजार 17 सैंपल की जांच हुई

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 9 हजार 17 सैम्पल की जांच की गई. इनमें से 1 लाख 30 हजार 816 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गए. जिसका पाजिटिविटी रेट 0.4 फीसदी हो गया है. प्रदेश में शुरू से पॉजीटिविटी रेट 3.3 फीसदी है.

24 घंटे में 4 लाख 1 हजार 582 लोगों को लगी वैक्सीन

प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 62 लाख 42 हजार 637 लोगों को पहली डोज़ और 35 लाख 95 हज़ार 560 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है. वहीं राज्य में अब तक कुल 1 करोड़ 98 लाख 38 हजार 197 डोज़ वैक्सीन दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4 लाख 1 हजार 582 लोगों को वैक्सीन दी गई.

यह भी पढ़े:  टीकाकरण प्रमाण पत्र पर लगेगी ममता की तस्वीर, बीजेपी भड़की…बढ़ा विवाद

प्रदेश में 5500 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में 5500 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. अभिभावकों के लिए स्पेशल सेंटर चल रहा है, सोमवार से महिला स्पेशल सेंटर शुरू हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि, यूपी में 2 करोड़ डोज़ लगाई जा चुकी है. वहीं 18 से 45 साल के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

तेजी से हो रहा सैंपल कलेक्शन का काम

उन्होंने बताया कि, राज्य में सीरो सर्वे का काम शुरू हुआ है, सैम्पल कलेक्शन हो रहा है, 40 जिलों की जगह 36 जिलों में काम शुरु हो चुका है. 4 जिलों में आज से शुरू हो रहा है. बाकी जिलों में 9 जून से शुरू होगा. जिस में 61 हजार 500 से ज़्यादा लोगों के सैम्पल लिए जाएंगें.

यह भी पढ़े:  ख़ुशी दुबे की रिहाई को लेकर ब्राह्मण संगठनों में नाराजगी, हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर ने दी आत्मदाह की चेतवानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here