थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना : हर दिन नया रिकॉर्ड

0
340

दिल्‍ली | इस साल फिर कोरोना के मरीज़ों में उछाल होने लगा है। देखते देखते इस साल रोज़ एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है और कई जगहों पर लॉकडाउन लगाया जा चुका है। हालांकि कोरोना वैक्सिनेशन का सिलसिला पूरी रफ़्तार से चल रहा है लेकिन उसके बावजूद मरीज़ों की संख्या घटने को नहीं तैयार है।

शनिवार को देश में पिछले 5 महीनों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है।

यह भी पढ़े – चीन-रूस बनाम अमेरिका: दुनिया नए शीत युद्ध की ओर चली

वहीं 24 घंटों में 291 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हुई है, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई है। वहीं इस दौरान 30,386 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके कुल लोगों की संख्या 1,12,95,023 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है।

कुल मामले- एक करोड़ 19 लाख 8 हजार 910
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 12 लाख 95 हजार
कुल एक्टिव केस- चार लाख 52 हजार 647
कुल मौत- एक लाख 61 हजार 240
कुल टीकाकरण- 5 करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 डोज दी गई

दिल्‍ली में लगातार दूसरे दिन 1500 से अधिक केस

दिल्ली में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से अधिक नए मामले सामने आए। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कोविड-19 के 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जो पिछले करीब दो माह के दौरान सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही महानगर में अब तक इस घातक वायरस के चलते 10,987 मरीजों की मौत हो चुकी है।महानगर में संक्रमण के 1,534 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,54,276 तक पहुंच गई, जबकि 6.36 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े – भाजपा विधायक की जिद पूरी,महामंडेश्वर बनेंगे, शाही स्नान करेंगे

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here