उत्तराखंड में कोरोना: 83 केस मिलने बाद होटल ताज बंद, तीन और कन्टेनमेंट जोन

0
253

द लीडर देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का सरकारी आंकड़ा हरिद्वार में सैंपलिंग कम कर देने के बावजूद एक लाख से बस दस कम है। इस बीच ऋषिकेश से आगे टेहरी जिले में पड़ने वाले ताज होटल में संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 83 हो जाने के बाद इसे सील कर दिया गया है। मसूरी के बाद देहरादून जिले के दो इलाके रविवार को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर दिए गए थे।
होली के दिन 29 मार्च को मात्र 109 नए संक्रमित मिलने की सूचना जारी की गई। जबकि रविवार को 366 नए केस रिकॉर्ड में आये थे। बताते हैं कि कुम्भ में पैनिक न हो इसलिए हरिद्वार में सैंपलिंग कम की जा रही है।

होली के दिन श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में 41 वर्षीय पुरुष और 74 वर्षीय महिला की मौत हुई।
प्रदेश में एक्टिव केस 1724 कुल संक्रमितों की संख्या 99990 हो गई है। 1711 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
आज बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिलों में तो एक भी सेंपल नहीं लिए गए। वहीं, देहरादून में 1594 और हरिद्वार में 703 सैंपल लिए गए। देहरादून में 57 हरिद्वार में 40 नए संक्रमित मिले।

रविवार को देहरादून जिले के दो क्षेत्रों नेहरू कॉलोनी व गुमानीवाला, ऋषिकेश को कन्टेमेंट जोन घोषित कर इन क्षेत्रों में पूर्णतः लाॅकडाउन लगा दिया गया है। कुछ दिन पहले मसूरी के बार्लोगंज को भी कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here