चंडीगढ़ में घूस लेते दबोचा दून का दरोगा

0
244

देहरादून। राजधानी के कैन्ट थाने में तैनाती एक दारोगा को चंडीगढ़ में सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। सी बी आई के सूत्र बता रहे हैं इस बारे में देहरादून पुलिस को सूचना दे दी गई है लेकिन दून पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों के अनुसार कैंट थाने में एक टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ धारा 420 के तहत दर्ज धोखाधड़ी के मामले की विवेचना में दारोगा हेमंत खंडूड़ी को लगाया गया था।टैक्सी ड्राइवर से मामला रफा दफा करने के लिये 5 लाख की मांग की गई थी और लगातार धमकाया जा रहा था। ड्राइवर ने सेक्टर 29 सी बी आई आफिस जाकर बात बताई और रिपोर्ट दर्ज की। सी बी आई ने जाल बिछाते हुए दरोगा को चंडीगढ़ बुलवाया।वांछित अपराधी की तलाश  में  दबिश की बात बता कर दरोगा दो सिपाहियों के साथ  चंडीगढ़ गया था। इसी बीच  एन्टी करप्शन टीम ने सेक्टर 72 में बताई गई जगह पर दबिश दी और दरोगा को रंगे हाथों रकम से साथ दबोच लिया।

सीबीआई ने गिरफ्तारी की सूचना दून पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी है। हालांकि, किसी अधिकारी की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here