द लीडर : उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी लड़कियों को पकड़ कर उनका बलात्कार करा रही है और मॉब लिचिंग करा रही है.
#BigNews
SP सांसद एचटी हसन के बाद अब संभल SP सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान,बीजेपी लड़कियों को पकड़ कर करा रही बलात्कार,बीजेपी करा रही माबलिचि़गं,बकराईद पर मस्जिदों में नहीं पढ़ने दी नमाज,गलती जिसने की उसे मांगनी चाहिए माफी,कोरोना बीमारी नहीं कोरोना गलतियों की वजह से है pic.twitter.com/iio81PjtX3— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) June 3, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सपा सांसद अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसमें वह भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
बातचीत के दौरान मीडिया कर्मी के कोरोना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराए जाने के सवाल पर सांसद कहते हैं कि, “अब देखिए बीजेपी तो ना मालूम कितनी मॉब लिचिंग करा रही है. बीजेपी लड़कियों के साथ पकड़ पकड़ कर बलात्कार करा रही है. जगह-जगह जुल्म हो रहे हैं तो ये क्या इसे गलती नहीं मानेंगे. और चीजों में और गर्वमेंट की पॉलिसी में गलतियां हुई है और होती है सबसे… किससे नहीं होती है गलतियां. अब मौजूदा गर्वमेंट है तो उससे ही कहा जाएगा. उसी की गलती उछाली जाएगी. उन्हीं की कमियों को बताया जाएगा.’
वीडियो में यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि कोरोना दौर में सरकार की पॉलिसी में बहुत सी गलतियां हुई हैं. जबकि पूरा विपक्ष कांग्रेस समेत सभी पार्टियां सरकार को चेताती रही. आपस में इतना झगड़ा पैदा करने के बजाय सरकार अगर इलाज के लिए कोई पाॅलिसी लाती है तो हमें क्या एतराज है. सरकार इलाज कराए. अगर इसका कोई इलाज हो सकता है तो. या वैक्सीन अगर टेस्टेड है तो लगवाए.
इस पर जब मीडिया कर्मी उन्हें टोकते हैं कि बीजेपी सरकार लगातार प्रयास कर रही है, वैक्सीन लगा रही है. लोगों को जागरूक कर रही है. इस पर सांसद ने जबाव दिया कि हम कब मना कर रहे हैं कि मत लगवाईये. हमने किससे मना किया.
90 साल की उम्र के बावजूद नहीं लगवाई वैक्सीन, बोले- वे अल्लाह की हिफाजत में हैं
इससे पहले जब पत्रकारों ने सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से 90 साल की उम्र के बावजूद वैक्सीन न लगवाने को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि बगैर वैक्सीन के वे अल्लाह की हिफाजत में हैं. मेरी जिंदगी-मौत अल्लाह के बस में ही है और किसी के बस में नहीं. अभी बहुत कुछ काम करना है.
वंदेमातरम को लेकर दिया था विवादित बयान
बता दें कि सपा सांसद बर्क वंदेमातरम को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने कहा था कि संविधान तो जिंदाबाद है, लेकिन जहां तक वंदेमातरम का ताल्लुक है तो यह इस्लाम के खिलाफ है. हम इसको फालो नहीं कर सकते. संसद में वंदेमातरम के दौरान वॉक आउट करने को लेकर उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा था.