सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान, बोले- भाजपा लड़कियों को पकड़ कर करा रही है दुष्कर्म, देखें वीडियो

द लीडर : उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी लड़कियों को पकड़ कर उनका बलात्कार करा रही है और मॉब लिचिंग करा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सपा सांसद अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसमें वह भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

बातचीत के दौरान मीडिया कर्मी के कोरोना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराए जाने के सवाल पर सांसद कहते हैं कि, “अब देखिए बीजेपी तो ना मालूम कितनी मॉब लिचिंग करा रही है. बीजेपी लड़कियों के साथ पकड़ पकड़ कर बलात्कार करा रही है. जगह-जगह जुल्म हो रहे हैं तो ये क्या इसे गलती नहीं मानेंगे. और चीजों में और गर्वमेंट की पॉलिसी में गलतियां हुई है और होती है सबसे… किससे नहीं होती है गलतियां. अब मौजूदा गर्वमेंट है तो उससे ही कहा जाएगा. उसी की गलती उछाली जाएगी. उन्हीं की कमियों को बताया जाएगा.’

वीडियो में यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि कोरोना दौर में सरकार की पॉलिसी में बहुत सी गलतियां हुई हैं. जबकि पूरा विपक्ष कांग्रेस समेत सभी पार्टियां सरकार को चेताती रही. आपस में इतना झगड़ा पैदा करने के बजाय सरकार अगर इलाज के लिए कोई पाॅलिसी लाती है तो हमें क्या एतराज है. सरकार इलाज कराए. अगर इसका कोई इलाज हो सकता है तो. या वैक्सीन अगर टेस्टेड है तो लगवाए.

इस पर जब मीडिया कर्मी उन्हें टोकते हैं कि बीजेपी सरकार लगातार प्रयास कर रही है, वैक्सीन लगा रही है. लोगों को जागरूक कर रही है. इस पर सांसद ने जबाव दिया कि हम कब मना कर रहे हैं कि मत लगवाईये. हमने किससे मना किया.

90 साल की उम्र के बावजूद नहीं लगवाई वैक्सीन, बोले- वे अल्लाह की हिफाजत में हैं

इससे पहले जब पत्रकारों ने सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से 90 साल की उम्र के बावजूद वैक्सीन न लगवाने को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि बगैर वैक्सीन के वे अल्लाह की हिफाजत में हैं. मेरी जिंदगी-मौत अल्लाह के बस में ही है और किसी के बस में नहीं. अभी बहुत कुछ काम करना है.

वंदेमातरम को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि सपा सांसद बर्क वंदेमातरम को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने कहा था कि संविधान तो जिंदाबाद है, लेकिन जहां तक वंदेमातरम का ताल्लुक है तो यह इस्लाम के खिलाफ है. हम इसको फालो नहीं कर सकते. संसद में वंदेमातरम के दौरान वॉक आउट करने को लेकर उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.