अलीगढ़ : जहरीली शराब से बिहार के 5 मजदूरों की मौत, अब तक मारे जा चुके 95 लोग

0
261
Aligarh 5 Laborers Of Bihar Died Poisonous Liquor

द लीडर : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है. 90 मृतकों की लंबी होती फेहरिस्त में गुरुवार को बिहार के 5 पांच मजदूर के नाम भी शामिल हो गए हैं. बुधवार को सुमेर नदी के पास फेंकी गई बोतलों की शराब पीने से इनकी मौत हुई है. जबकि 9 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. शराब कांड में अब तक 95 लोग मारे जा चुके हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक ऐसा लगता है कि पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के चलते आरोपी नदी के किनारे ये शराब डंप कर गए. (Aligarh 5 Laborers Of Bihar Died Poisonous Liquor )

घटनाक्रम थाना जवां क्षेत्र के रोहेरा गांव है. यहां एक ईंट भट्टा है. इस पर बिहार के मजदूर भी काम करते हैं. गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सुमेर नहर है. इसी नहर के किनारे शराब की पेंटियां फेंकी गई थीं. पुलिस के मुताबिक राजू जोकि एक कामगार हैं, वो ये शराब उठा ले गए. और साथियों को बांट दी. जिसे पीकर उनकी हालत बिगड़ गई.


इसे भी पढ़ें : पत्रकार विनोद दुआ पर दर्ज देशद्रोह का केस खारिज, ‘सिद्दीक कप्पन को कब मिलेगी राहत’!


 

स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक करीब 15 भट्टा मजदूरों ने शराब पी थी. सभी की तबीयत बिगड़ गई. पांच की मौत हो चुकी है. इसमें वहीं, एसएसपी का कहना है कि शराब पीने से तबीयब खराब बिगड़ने की सूचना पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें 3 की मौत हो गई है. बाकी लोगों का इलाज चल रहा है. एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया है.

बिहार के इन लोगों की मौत

शराब पीने से गया जिले के राजा, कैलाश और शारदा देवी, जबकि जहानाबाद जिले के मिश्री लाल और ऊषा देवी की मौत हुई है.

28 मई से हो रहीं मौतें

बीती 28 मई को अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया था. तब से अब तक 95 लोग इसमें जान गवां चुके हैं. इस घटना ने पुलिस और प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. यही वजह है कि पुलिस-प्रशासन जहरीली शराब के धंधे में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापे मार रही है. जिसमें करीब 33 को गिरफ्तार किया जा चुका है.

32 अधिकारी-कर्मचारी हो चुके निलंबित

शराब कांड से फजीहबत के बाद तीन थानों के इंस्पेक्टर, तीन दारोगा, आबकारी विभाग के आगरा उपायुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी विभाग के दो दारोगा और दो सिपाही समेत करीब 32 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है. (Aligarh 5 Laborers Of Bihar Died Poisonous Liquor )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here