हिमाचल से लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ‘Uniform Civil Code’ लागू करने पर विचार, मिल रहा समर्थन

द लीडर। देशभर में जहां एक तरफ नमाज और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में एक कानून लागू किए जाने का सरकार समर्थन करती दिख रही है।

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार और यूपी की योगी सरकार के बाद अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पूरे देश में एक कानून लागू करने का समर्थन किया है. उन्होंने समान नागरिक संहिता यानि (Uniform Civil Code) की प्रशंसा की है.

हिमाचल प्रदेश में UCC लागू करने पर विचार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि, वह इसे हिमाचल प्रदेश में लागू करने के बारे में विचार करेंगे, मगर इसमें कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना का सियासी युद्ध : देवेंद्र फडणवीस बोले – क्या भारत में ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ना देशद्रोह है ?

 

उल्लेखनीय है कि, हिमाचल प्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर चर्चा हुई थी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में बात की थी. अब राज्य में भाजपा ने फिर से सरकार बना ली है.

अब सीएम धामी ने कहा है कि, UCC लागू करने के लिए वह जल्द ही कमेटी का गठन करेंगे. उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी इसकी सुगबुगाहट सुनाई दे रही है. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि, यूपी सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है.

बिहार में भी हलचल तेज

बिहार में भी समान नागरिक संहिता कानून को लेकर हलचल तेज हो गई है. हालांकि, वहां भाजपा और JDU इसपर आमने-सामने हैं. दरअसल, भाजपा ने शुरू से ही समान नागरिक संहिता को अपने एजेंडे में रखा है.

वहीं, JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि देश विभिन्नताओं से भरा देश है, जिसमें छेड़छाड़ की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में जो चल रहा है वो बेहतर है.


यह भी पढ़ें:  कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद अब गरमाया बाइबिल विवाद, जानिए पूरा मामला

 

indra yadav

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

Delhi Earthquake: सुबह-सुबह अचानक कांपी धरती तो घरों से बाहर निकले लोग, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए है। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए। लोग बिस्तर से उठे ही थे की इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा। लोगों का कहना था…