द लीडर : पेट्रोल, डीजल और गैस की बेलगाम कीमतों को लेकर कांग्रेस न सिर्फ सरकार पर हमलावर है, बल्कि सड़क पर भी नजर आने लगी है. शनिवार को राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए पर तंज कसा कि इसमें सिर्फ ‘महंगाई का विकास’ है. दूसरी तरफ दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश और राजस्थान तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया.
शनिवार को लगातार 12 दिन पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़े हैं. मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये तो डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मध्यप्रदेश और राजस्थान में तो पेट्रोल 100 रुपये लीटर बिक रहा है.
इस बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का महंगाई के मुद्दे पर एक बयान आया है. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक मंत्री ने कहा कि, ‘पेट्रोल और डीजल के दाम वैश्विक बाजार तय करता है. हमने महंगाई कम करने के लिए समय-समय पर दाम घटाए हैं. भारत सरकार इनके दाम घटनाने के लिए प्रतिबद्ध रहती है.’
पेट्रोल और डीज़ल के दाम वैश्विक बाज़ार तय करता है, हमने महंगाई कम करने के लिए समय-समय पर दाम घटाया है। भारत सरकार इनके दाम घटाने के लिए कृतसंकल्पित रहती है: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे pic.twitter.com/HRIR8VZGgR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2021
भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आधे दिन के बंद के आह्वान के बीच विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है. इससे गरीब का बजट बिगड़ रहा है.
क्या वित्तमंत्री ने अमीरों पर एक पैसे का टैक्स बढ़ाया? पूरा पैसा गरीबों की जेब से जा रहा है. हमारी मांग है कि सेंट्राल एक्साइज ड्यूटी कम की जाए.
पूरा पैसा गरीब के जेब से जा रहा है। हमारी मांग सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करने की है। डीज़ल की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 10 गुना और पेट्रोल की 5 गुना बढ़ा दी गई है। आप इसे 2014 की रेट पर लाईये डीजल और पेट्रोल अपने आप 60-70 रुपये पर आ जाएगा: दिग्विजय सिंह https://t.co/z0ouEqyAUe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2021
डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 10 गुना तो पेट्रोल पर 5 गुना बढ़ाई गई है. सरकार इसे 2014 की रेट पर लाए, डीजल-पेट्रोल 60-70 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ जाएगा.
वहीं, राजस्थान में कांग्रेस महंगाई के विरोध में पद यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गैस सिलेंडर की सब्सिडी खत्म हो गई है और पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं.
देश का मन क्या है, बजट पर जनता के रिएक्शन से भांप गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने एक महीनों में रसोई गैस की कीमत 200 रुपये बढ़ाई है. ये महंगाई आम इंसान की कमर तोड़ रही और सरकार पूरी तरह से बेफिक्र है.
दिल्ली: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीज़ल और LPG गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। एक कार्यकर्ता ने बताया, "सरकार को शर्म आना चाहिए कि उन्होंने पेट्रोल के दाम इतने बढ़ा दिए। ये लुटेरी सरकार है। इन्होंने गैस की कीमत एक महीने में 200 रुपये बढ़ाई।" pic.twitter.com/7YaGhyryhx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2021