कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति मुर्मू से मांगी माफी, कहा- गलती से फिसल गई थी जुबान

द लीडर। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी बोलकर बुरे फंसे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अब चिट्ठी लिखकर उनसे माफी मांगी है। अधीर रंजन चौधरी ने अपने चिट्ठी में लिखा है कि, उनकी जुबान फिसल गई थी जिस वजह से उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी ने बोल दिया था।

अधीर रंजन चौधरी ने लिखित रूप से राष्ट्रपति से मांगी माफी 

लोकसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद वह आलोचनाओं का शिकार हुए थे वहीं उन्होंने मामला बढ़ता देख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगी थी। वही अब अधीर रंजन चौधरी ने लिखित रूप से राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगी है।


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के राज्यपाल के बयान पर भड़के पक्ष-विपक्ष, एक कार्यक्रम के दौरान की थी टिप्पणी

 

अधीर रंजन के राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी बोलने को लेकर बीजेपी सांसद ने जमकर हमला बोला था। जिसको लेकर अब अधीर रंजन चौधरी ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से माफी मांगी है।

अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि, यह लेटर लिखकर आपके पद के लिए गलती से प्रयोग किए गए गलत शब्द के लिए मुझे खेद है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि, मेरी गलती से जुबान फिसल गई थी। उसके लिए मैं आपसे तहे दिल से माफी मांगता हूं। और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। मुझे उम्मीद हैं कि, आप मुझे माफ कर देंगीं।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बुधवार को राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद गुरुवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे द्रौपदी मुर्मू के अपमान के साथ आदिवासी समुदाय और महिलाओं का अपमान भी बताया था। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा था।

हालांकि मामले को बढ़ता देख अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफी मांगी और कहा था कि, उन्हें हिंदी अच्छे से नहीं आती है। इसलिए उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने का वक्त मांगा था जिससे वो राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांग सके।


यह भी पढ़ें:  पहले टी-20 में कार्तिक की विस्फोटक पारी से भारत की वेस्टइंडीज़ पर धमाकेदार जीत

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…