अदाणी की तस्वीरों से कांग्रेस ने पीएम पर बोला हमला, भाजपा ने ऐसे दिया जवाब

Congress versus BJP : कर्नाटक विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गए हों पर इसके साथ ही 2024 की चुनावी बिसात भी बिछ गई है। वहीं लोकसभा चुनाव के पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं जहां भाजपा का कांग्रेस से सीधा मुकाबला है। इसलिए भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर और अधिक आक्रामक भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की जुबानी जंग जारी है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कई कसर नहीं छोड़ रही है।

ताजा मामला भी कांग्रेस और बीजेपी की सोशल मीडिया वॉर से ही जुड़ा है। दरअसल, कांग्रेस ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर की गई। इस तस्वीर में दिख रहा है कि उनके दोनों तरफ दीवार पर अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी की तस्वीर टंगी हुई हैं। पीएम गौर से उन तस्वीरों को देख रहे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की इस तस्वीर को शेयर करते करते हुए लिखा – ‘मेरी दुनिया’।

वहीं इस तस्वीर पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा ने राहुल गांधी के साथ में नेहरू से लेकर राजीव गांधी की तस्वीरों के साथ ही पेपर की कटिंग को शेयर करते हुए लिखा इनकी दुनिया …

वहीं ये सिलसिला अभी थमा नहीं है बुधवार की सुबह कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पीएम पर एक और हमला किया गया। एक बार फिर अदाणी की तस्वीरों को निहारते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की गई है। कांग्रेस की ओर से इसे ‘वाह… क्या सीन है’ कैपशन दिया गया। अब देखने वाला होगा भाजपा इसका कैसे जवाब देती है।

 

ये भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव में जमानत जब्त होने का ये आंकड़ा आपको कर देगा हैरान!

chandra mani shukla

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…