महंगाई के बीच सुकून भरी खबर, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट

0
209
Gas cylinder price
Gas cylinder price

The leader Hindi:  बढ़ती महंगाई के बीच एक राहत भरी खबर है। 1 सितंबर 2022 से सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को कम कर दिया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद दिल्ली में एक 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1885 रुपये का हो गया है। पहले इसका दाम 1976 रुपये था।
इसी तरह, अब कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले की 2,095.50 रुपये के मुकाबले 1,995.50 रुपये हो गई है, मुंबई में यह 1936.50 रुपये से नीचे 1,844 रुपये और चेन्नई में 2,141 रुपये के बजाय 2,045 रुपये हो गई है।

पिछले महीने, 1 अगस्त 2022 से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 36 रुपये सस्ती हुई थी।
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 6 जुलाई 2022 से इसकी कीमत समान है। गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,053 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये, मुंबई में 1,052 रुपये और चेन्नई में 1,068 रुपये है।

बता दे रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में भारी उछाल आया था। एक समय में कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। इसकी वजह से दुनियाभर में ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि, अब हाल के दिनों में इसमें गिरावट आई है।

ये भी पढ़े: 

https://theleaderhindi.com/girls-brought-from-uzbekistan-on-the-pretext-of-job-sold-by-sex-racket-in-delhi/