कॉलेजियम की सिफारिश, 13 राज्यों में होंगे नए चीफ जस्टिस, पांच को तबादले के साथ नई जिम्मेदारी

द लीडर : सुप्रीमकोर्ट के कॉलेजियम ने 13 राज्यों में नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है. इसमें पांच मुख्य न्यायाधीश ऐसे हैं, जिनका दूसरे राज्यों में तबादला किया जाना है. जबकि देश के विभिन्न हाईकोर्ट में तैनात 8 जजों को पदोन्नत कर चीफ जस्टिस बनाए जाने की संस्तुति की है. (13 New Chief Justice)

बीते 16 सितंबर को कॉलेजियम की एक मीटिंग हुई थी. जिसमें पांच राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की गई थी. त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अकुील कुरैशी राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. जबकि राजस्थान के सीजे इंद्रजीत महंती त्रिपुरा जाएंगे. एमपी के सीजे मुहम्मद रफीक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट जाएंगे. मेघालय के सीजे विश्वनाथ सोमाद्​दर सिक्किम जाएंगे. आंध्र प्रदेश के सीजे एके गोस्वामी छत्तीसगढ़ जाएंगे.

चीफ जस्टिस के तबादलों के अलावा 8 नए मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की गई है. मेघालय हाईकोर्ट में तैनात जस्टिस रंजीत वी मोरे को मेघायल में ही सीजे बनेंगे. कर्नाटक के जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा तेलंगाना के सीजे बनेंगे.


इसे भी पढ़ें –JNU के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे कन्हैया, गुजरात के निर्दलीय MLA जिग्नेश थामेंगे कांग्रेस का हाथ, क्यों-जानिए


 

मध्यप्रदेश के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव कोलकाता के सीजे की जिम्मेदारी निभाएंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस रितुराज अवस्थी को कर्नाटक हाईकोर्ट का सीजे बनाए जाने की संस्तुति की है. कर्नाटक के जस्टिस अरविंद कुमार को गुजरात हाईकोर्ट और छत्तीसगढ़ के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को आंध्र प्रदेश का चीफ जस्टिस बनाए जाने की सिफारिश की है

 

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…