Co-Education : लड़के-लड़कियों को अलग पढ़ाई करनी चाहिए-मदनी के इस बयान पर क्यों मच गया हंगामा

द लीडर : लड़के और लड़कियों को अलग-अलग पढ़ाई करनी चाहिए. जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के, को-एजुकेशन (सह-शिक्षा) को लेकर दिए इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने मदनी के बयान पर पलटवार किया. नकवी ने कहा-देश संविधान से चलता है. शरीयत से नहीं. (Co-Education Maulana Arshad Madani)

जमीयत की कार्यसमिति की मीटिंग में मदनी ने ये राय जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि, अनैतिक आचरण से बचाव के लिए ये जरूरी है कि सह-शिक्षा से बचा जाए. गैर-मुस्लिम लोगों को भी बेटियों को-एजुकेशन देने से बचना चाहिए.

हाल ही में जमीयत ने लव-जिहाद के बढ़ते आरोपों को लेकर समाज को ये संदेश दिया था कि वह अपने बच्चों को इसके खतरों से आगाह करें. लेकिन को-एजुकेशन पर उनका बयान ऐसे समय आया है. जब अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं को विश्वविद्यालयों में पढ़ने का हक तो दिया है. लेकिन को-एजुकेशन पर बंदिश लगा दी है.


इसे भी पढ़ें -मुस्लिम औरतों को निशाना बनाने वाले Sulli Deals के खिलाफ एक बार फिर उठी एक्शन की आवाज


 

यही वजह है कि मदनी का बयान आलोचना का सबब बना है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-देश संविधान से चलता है. शरीयत से नहीं. जो शरीयत का डंडा चलाकर संविधान की मूल भावना पर हमला करने की कोशिश करते हैं. वे कामयाब नहीं होंगे. ऐसी सोच देश को मंजूर नहीं है.

वहीं, यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने मदनी के बयान पर कहा है कि, ये वही लोग हैं, जो महिलाओं को तीीन तलाक की बेड़ियों में जकड़े रखना चाहते हैं. इनके बयान से साफ है कि ऐसी सोच के लोगों को पिछली सरकारों में संरक्षण हासिल रहा है. हम ऐसे लोगों को समर्थन और संरक्षण नहीं देंगे. (Co-Education Maulana Arshad Madani)

मुख्तार अब्बास नकवी और मोसहिन रजा, दोनों ने मदनी के बयान को राजनीतिक संदर्भ में रखकर आलोचना की है. हालांकि को-एजुकेशन को लेकर सबके अलग-अलग मत हैं. देश में भी तमाम ऐसे संस्थान हैं, जहां को-एजुकेशन नहीं है. मसलन, या तो सिर्फ लड़कियों के लिए ही आरक्षित हैं या लड़कों के लिए ही.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…