LuLu Mall विवाद पर CM योगी बोले- इसे राजनीति का अड्डा न बनाएं, प्रशासन को सख्ती से निपटने के निर्देश

0
367

द लीडर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल विवाद को लेकर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विवाद पर बोलते हुए कहा कि, लुलु मॉल को राजनीति का अड्डा न बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी सख्त, अफसरों को दी हिदायत

सीएम योगी ने लुलु मॉल विवाद पर अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास हो रहा है।


यह भी पढ़ें: 82 साल की उम्र में गायक भूपिंदर सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा : मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

 

लुलु मॉल विवाद को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से ले और सख्ती से निपटे। सीएम योगी ने कहा कि, ऐसे किसी भी प्रकार की शरारत को स्वीकार नहीं करना चाहिए, जो अनावश्यक मामलों को बढ़ावा देकर माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं। उनके साथ सख्ती ने निपटना चाहिए।

बता दें कि, 10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपए की लागत से बने उत्तर भारत के सबसे बड़े लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के दो दिन बाद ही मॉल में नमाज़ पढ़ने का वीडियो सामने आया और कोहराम-सा मच गया। जिस पर हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई। अब नमाज़ के वीडियो को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। वहीं ये मामला इतना बढ़ गया है कि, अब खुद सीएम योगी ने इस विवाद पर बोलते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

राजधानी में हाल ही में खुले लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने को लेकर उठे विवाद पर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। वहीं लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले आरोपियों में से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, इन चार में से तीन आरोपियों के नाम है रहमान, रिजवान और लुकमान है।

गौरतलब है कि, लखनऊ का लुलु मॉल उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के सबसे बड़े मॉलों में गिना जाता है। यह मॉल अपने निर्माण कार्य के दौरान ही चर्चा में था। इस बीच, लुलु मॉल परिसर के अंदर नमाज पढ़ने के मामले ने जब तूल पकड़ा तो मॉल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि, मॉल में 80 प्रतिशत कर्मचारी हिंदू हैं।

देश के दूसरे सबसे अमीर मुसलमान माने जाते हैं एमए युसूफ अली

जब सीएम योगी ने लखनऊ में उत्तर भारत के सबसे बड़े लुलु मॉल का उद्घाटन किया तो उन्होंने इलेक्ट्रिक कार से पूरे मॉल का भ्रमण भी किया। इस मौके पर पर लुलु ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली ने कहा था कि, लखनऊ के मॉल को बनाने का प्रस्ताव इंवेस्टर्स समिट में किया गया था।

बता दें कि, एमए युसूफ अली देश के दूसरे सबसे अमीर मुसलमान माने जाते हैं, जिनकी कुल अनुमानित संपत्ति 35,000 करोड़ से भी ज्यादा है। वे देश की सबसे बड़ी शॉपिंग मॉल “लूलू ग्रुप इंटरनेशनल” के मालिक हैं जो भारत के अलावा सऊदी अरब, क़तर, यूएई, बहरीन और कुवैत जैसे कई मध्य-पूर्वी देशों में संचालित होती है।


यह भी पढ़ें:  आम जनता की जेब पर GST की मार : जरूरत की कई चीजें महंगी, अखिलेश बोले- ‘गयी सारी तनख़्वाह’