CM योगी ने रखा Ayodhya Ram Mandir के गर्भगृह का पहला पत्थर : कहा- राम मंदिर होगा भारत का राष्ट्र मंदिर

द लीडर। अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. आज से गर्भगृह का निर्माण शुरू हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी.

इसके साथ ही 29 मई से शुरू हुआ सर्वदेव अनुष्ठान का समापन हो गया. अब सीएम योगी निर्माण स्थल के पास द्रविड़ शैली में बने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें: आज़म ख़ान से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, कपिल सिब्बल के भी साथ होने की चर्चा

 

अयोध्या में तेजी से राम मंदिर निर्माण का काम जारी है. अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास किया है. इस मौके पर सीएम योगी ने पहले गर्भगृह का विधिवत पूजन किया और उसके बाद वहां पत्थर रखकर शिलान्यास किया गया.

भारत का राष्ट्र मंदिर होगा राम मंदिर

इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने कहा कि, राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि शिलान्यास करना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

राम मंदिर से भारत को मिलेगा सम्मान

अयोध्या में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, अब मंदिर निर्माण का काम तेजी से आगे जाएगा. अब वह दिन दूर नहीं है की जब भगवान राम का मूर्ति बनकर तैयार होगी.

हम सब पीएम नरेन्द्र मोदी जी के अभारी हैं जिन्होंने इसका शुभारंभ किया. इससे भारत को सम्मान मिलेगा. अयोध्या में 500 वर्ष से हिंदू धर्म की तड़पन थी. शिला पूजा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

CM योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूचा-अर्चना

शिलान्यास से पहले योगी आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पहुंचकर पूचा-अर्चना की. बता दें कि राम मंदिर गर्भगृह के शिलान्यास के मौके पर देशभर के तमाम संतों को न्योता दिया गया था. सभी ने यहां पहुंचकर राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी जताई.

2023 दिसंबर तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से बताया गया है कि, मंदिर का निर्माण 2023 दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके लिए थ्री स्टेज फ्रेम वर्क तैयार किया गया है.

बता दें कि, 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया था. इससे बाद से ही मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.


यह भी पढ़ें: आवाज के जादूगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन : मौत से कुछ देर पहले ही गाया था ये गाना, सदमे में बॉलीवुड

 

विश्व हिंदू परिषद के राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि, लगभग 496 वर्षों के बाद आज हमें ये दिन देखने को मिला है. 1994 से जो शिलाएं आज के दिन का इंतजार कर रहीं थी, उनकी साधना आज पूरी हुई है. हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि अभियान हमारे समय में शुरू हुआ और अपने परिणीति को प्राप्त करने के लिए गतिमान हो रहा है.


यह भी पढ़ें: पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाला भारत का सबसे लंबा स्टील ब्रिज ‘महात्मा गांधी सेतु’ नए रूप में बनकर तैयार

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…