द लीडर। अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. आज से गर्भगृह का निर्माण शुरू हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखी.
इसके साथ ही 29 मई से शुरू हुआ सर्वदेव अनुष्ठान का समापन हो गया. अब सीएम योगी निर्माण स्थल के पास द्रविड़ शैली में बने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: आज़म ख़ान से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, कपिल सिब्बल के भी साथ होने की चर्चा
अयोध्या में तेजी से राम मंदिर निर्माण का काम जारी है. अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास किया है. इस मौके पर सीएम योगी ने पहले गर्भगृह का विधिवत पूजन किया और उसके बाद वहां पत्थर रखकर शिलान्यास किया गया.
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath lays the foundation stone for Ram Mandir's Garbhagriha in Ayodhya. pic.twitter.com/Hw55YwdEqX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2022
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath performs 'poojan' of Garbhagriha at Ayodhya's Ram Mandir. pic.twitter.com/DFe98HUWeY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2022
भारत का राष्ट्र मंदिर होगा राम मंदिर
इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने कहा कि, राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि शिलान्यास करना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
राम मंदिर से भारत को मिलेगा सम्मान
अयोध्या में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, अब मंदिर निर्माण का काम तेजी से आगे जाएगा. अब वह दिन दूर नहीं है की जब भगवान राम का मूर्ति बनकर तैयार होगी.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ लगभग 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक ये निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/i0X8JEUSAT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
हम सब पीएम नरेन्द्र मोदी जी के अभारी हैं जिन्होंने इसका शुभारंभ किया. इससे भारत को सम्मान मिलेगा. अयोध्या में 500 वर्ष से हिंदू धर्म की तड़पन थी. शिला पूजा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
CM योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूचा-अर्चना
शिलान्यास से पहले योगी आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पहुंचकर पूचा-अर्चना की. बता दें कि राम मंदिर गर्भगृह के शिलान्यास के मौके पर देशभर के तमाम संतों को न्योता दिया गया था. सभी ने यहां पहुंचकर राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी जताई.
2023 दिसंबर तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से बताया गया है कि, मंदिर का निर्माण 2023 दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके लिए थ्री स्टेज फ्रेम वर्क तैयार किया गया है.
बता दें कि, 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया था. इससे बाद से ही मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.
यह भी पढ़ें: आवाज के जादूगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन : मौत से कुछ देर पहले ही गाया था ये गाना, सदमे में बॉलीवुड
विश्व हिंदू परिषद के राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि, लगभग 496 वर्षों के बाद आज हमें ये दिन देखने को मिला है. 1994 से जो शिलाएं आज के दिन का इंतजार कर रहीं थी, उनकी साधना आज पूरी हुई है. हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि अभियान हमारे समय में शुरू हुआ और अपने परिणीति को प्राप्त करने के लिए गतिमान हो रहा है.
लगभग 496 वर्षों के बाद आज हमें ये दिन देखने को मिला है। 1994 से जो शिलाएं आज के दिन का इंतजार कर रहीं थी, उनकी साधना आज पूरी हुई है। हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि अभियान हमारे समय में शुरू हुआ और अपने परिणीति को प्राप्त करने के लिए गतिमान हो रहा है: राजेंद्र सिंह पंकज, VHP pic.twitter.com/sg6OAvc5a1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
यह भी पढ़ें: पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाला भारत का सबसे लंबा स्टील ब्रिज ‘महात्मा गांधी सेतु’ नए रूप में बनकर तैयार